Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 10:44 AM (IST)

    Tax Saving FDs Interest Rates Benefits SBI HDFC ICICI Axis Bank टैक्स सेविंग एफडी के जरिए आप बचत के साथ अपने टैक्स बोझ को भी कर सकते हैं। इसमें आप 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट का दावा कर सकते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Tax Saving Fixed Deposits Schemes SBI HDFC ICICI Axis Bank

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD)आज के समय में जोखिम न उठाने वाले निवेशकों के बीच एक पॉपुलर विकल्प है। इसमें निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट का लाभ मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत सभी बड़े बैंक अपने निवेशकों को ये विकल्प उपलब्ध कराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती है टैक्स सेविंग एफडी?

    टैक्स सेविंग एफडी, एक सामान्य एफडी की तरह ही होती है। इसमें भी बैंक निवेशकों को निवेश पर निश्चित रिटर्न का वादा करता है। टैक्स सेविंग एफडी और सामान्य एफडी में अंतर यह है कि इसमें पांच का लॉक इन पीरियड होता है। निवेशक एक बार रिटर्न करने के बाद पांच साल बाद ही पैसा निकाल सकता है। टैक्स सेविंग एफडी की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर निवेशक इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का दावा कर सकता है।

    टैक्स सेविंग एफडी के फायदे

    • टैक्स सेविंग एफडी में 100 रुपये के न्यूनतम निवेश से शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।
    • इसमें मासिक और तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान लिया जा सकता है।
    • इसमें पांच साल का लॉक इन पीरियड होता है।
    • इसमें आप लॉक इन पीरियड से पहले निवेश नहीं निकाल सकते हैं और न ही लोन ले सकते हैं।
    • टैक्स सेविंग एफडी में एक बार निवेश करने पर आपको पांच साल तक समान ब्याज का लाभ मिलता है।

    SBI में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर

    एसबीआई में टैक्स सेविंग एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

    HDFC Bank में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज

    एचडीएफसी बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर निवेशकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

    ICICI Bank में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज

    आईसीआईसीआई बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर निवेशकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

    Axis Bank में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज

    एक्सिस बैंक निवेशकों को टैक्स सेविंग एफडी पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

    Indusind Bank में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज

    इंडसइंड बैंक निवेशकों को टैक्स सेविंग एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है।

    DCB Bank में टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज

    डीसीबी बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.60 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    इस सरकारी बैंक ने किया Bank FD की दरों में इजाफा, अब निवेशकों को मिल रहा 8.10 प्रतिशत का ब्याज

    इस बैंक में Savings Account पर मिल रहा Bank FD जैसा ब्याज, एक साल में मिलेगा इतना रिटर्न