SBI vs HDFC vs Axis vs ICICI Bank: बैंक एफडी पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, किसमें निवेश करने पर सबसे अधिक फायदा
SBI vs HDFC vs Axis vs ICICI Bank FD Rates मौजूदा समय में एसबीआई एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक निवेशकों को एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं निवेशकों को किसमें सबसे अधिक फायदा मिल रहा है। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले एक साल में केंद्रीय बैंक आईबीआई की ओर से रेपो रेट में इजाफा किए जाने के कारण बैंक एफडी की ब्याज में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 11 महीनों में रेपो रेट 4 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है। इस वजह से 2022 में एफडी पर मिलने वाली औसत 5 प्रतिशत की ब्याज अब बढ़कर औसत 7 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है। ये उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका है जो एफडी में निवेश करना चाहते हैं। आइए जानते हैं बैंक एफडी पर देश के बड़े बैंक कितनी ब्याज दे रहे हैं।
SBI की FD पर ब्याज
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की समयसीमा वाली एफडी ऑफर कर रहा है। इस पर सामान्य नागरिकों को 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.60 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
ICICI Bank की FD पर ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर निवेशकों को 3 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जाती है। इस कारण 60 वर्ष के अधिक के नागरिकों को एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.60 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है।
Axis Bank की FD पर ब्याज
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की ओर से भी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दी जा रही है। सामान्य नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.95 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
HDFC Bank की FD पर ब्याज
एचडीएफडी बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 साल की एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 5 सालों तक की एफडी पर 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.6 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।