Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axis Bank Share Price: तिमाही नतीजों के बाद टूटे एक्सिस बैंक के शेयर, 3 फीसद की आई गिरावट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 12:39 PM (IST)

    Axis Bank Share Price शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक के शेयर बुरी तरह टूट गए हैं। तिमाही नतीजों के बाद बैंक के शेयरों की हालात आज खराब रही। ये निवेशकों के लिए बुरी खबर है।

    Hero Image
    Axis Bank shares fall nearly after earnings announcement Axis Bank Q4 Result

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Axis Bank Share Price: ऐक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए समेकित आधार पर 5,361 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। बीएसई पर स्टॉक 2.65 प्रतिशत गिरकर 857.65 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 2.41 प्रतिशत गिरकर 860.10 रुपये पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, दोनों पर स्टॉक कमजोर रहे। एक्सिस बैंक ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए समेकित आधार पर 5,361 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। इसने एक साल पहले 4,417 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो सिटी बैंक के अधिग्रहण के कारण 12,490 करोड़ की लिक्विडिटी से प्रभावित रहा।

    एक्सिस को नुकसान

    स्टैंडअलोन आधार पर, तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने 5,728 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी। एक साल पहले की अवधि में इसका शुद्ध लाभ 4,117 करोड़ रुपये और इससे पहले दिसंबर तिमाही में 5,853 करोड़ रुपये था। बैंक की मूल ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई, जो शुद्ध ब्याज मार्जिन में 0.73 प्रतिशत के विस्तार से 4.22 प्रतिशत और अग्रिमों में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के कारण थी।

    अच्छे नतीजों की उम्मीद

    तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 16 प्रतिशत बढ़कर 4,895 करोड़ रुपये हो गई। प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि सिटी के खुदरा कारोबार को हासिल करने का प्रभाव एक बार का है और अगर इसे अलग कर दिया जाए तो शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 61 फीसदी से अधिक रहा है।