Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI RD scheme: एसबीआई आरडी में निवेश कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, जानिए क्या हैं खास बातें

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:32 AM (IST)

    SBI RD scheme आरडी (Recurring Deposit) एक ऐसा उत्पाद है जो व्यक्ति को एक समयावधि में निश्चित राशि के नियमित मासिक जमा के माध्यम से बचत करने का अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमें ब्याज दर कम नहीं होती है।

    निवेश के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बचत खाते के साथ कई अन्य निवेश विकल्प प्रदान करता है। इनमें से ही एक है एसबीआई आरडी (SBI RD)। आरडी (Recurring Deposit) एक ऐसा उत्पाद है, जो व्यक्ति को एक समयावधि में निश्चित राशि के नियमित मासिक जमा के माध्यम से बचत करने का अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है, जिसमें ब्याज दर कम नहीं होती है। अगर आप एसबीआई आरडी में आज निवेश शुरू करते हैं, तो पूरे निवेश काल तक अभी की ब्याज दर (एसबीआई आरडी ब्याज दर 2020) ही रहेगी। इससे एसबीआई की ब्याज दरें कम भी होती है, तो आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आपके पास एसबीआई में बचत खाता है, तो आप एसबीआई आरडी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें (Personal Loan Interest Rate: ये बैंक दे रहे बेहद कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन, जानिए क्या हैं रेट्स)

    ये हैं एसबीआई आरडी की खास बातें

    1. एसबीआई आरडी में जमा की अवधि न्यूनतम 12 महीने व अधिकतम 120 महीने होती है।

    2. एसबीआई आरडी निवेश विकल्प बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध है।

    3. एसबीआई आरडी में न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह जमा कराए जा सकते हैं।

    4. एसबीआई आरडी में अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है।

    5. यहां मासिक किस्त जमा नहीं करने पर शुल्क लिया जाता है। पांच साल या कम की मैच्योरिटी अवधि वाले खाते के लिए 100 रुपये प्रति माह पर 1.50 रुपये शुल्क लगता है। वहीं, पांच साल से अधिक की अवधि वाली मैच्योरिटी अवधि वाले खाते के लिए 100 रुपये प्रति माह पर 2 रुपये शुल्क लिया जाता है।

    6. अगर लगातार छह किस्तें नहीं आती हैं, तो खाता मैच्योरिटी से पहले ही बंद हो जाता है व जमा राशि का भुगतान खाताधारक को कर दिया जात है।

    7. एसबीआई आरडी में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है।

    8. एसबीआई आरडी में यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है।

    9. एसबीआई आरडी के बैंक की शाखाओं के बीच स्थानांतरण की अनुमति है।

    10. एसबीआई आरडी में ब्याज दरें टर्म डिपॉजिट्स पर लागू ब्याज दरों के समान ही होती हैं।

    10. एसबीआई आरडी में एसबीआई स्टाफ और एसबीआई पेंशनर्स को लागू दर से एक फीसद अधिक ब्याज दर उपलब्ध करायी जाती है।

    11. एसबीआई आरडी में 60 साल से अधिक आयु के लोगों अर्थात सीनियर सिटीजंस को लागू दर से 0.50 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर दी जाती है।

    ब्याज दर

    एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक एक से दो साल की अवधि वाली एफडी (FD) पर 5.1 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक तीन से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर 5.3 फीसद और पांच से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 5.4 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।