Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal Loan Interest Rate: ये बैंक दे रहे बेहद कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन, जानिए क्या हैं रेट्स

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:31 AM (IST)

    Personal Loan Interest Rate भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक लाख रुपये की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस लोन पर ईएमआई (EMI) 2105 से 2413 रुपये के बीच बनेगी।

    पर्सनल लोन के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के कारण लोगों की आय पर काफी गहरा असर पड़ा है। अब जब देशभर में लॉकडाउन प्रतिबंध पूरी तरह हट रहे हैं, तो अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए लोगों को पूंजी की आवश्यकता महसूस हो रही है। ऐसे लोगों के लिए पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सनल लोन कल की आय का आज उपयोग करने का एक रास्ता है, लेकिन हमें यह जान लेना चाहिए कि पर्सनल लोन पर ब्याज दरें काफी ज्यादा होती है, इसलिए जब अन्य कोई बेहतर विकल्प नजर नहीं आए, तो ही पर्सनल लोन के लिए जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि एक लाख की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर भिन्न-भिन्न बैंक क्या ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि किस बैंक में पर्सनल लोन लेना सबसे किफायती होगा।

    यह भी पढ़ें (Share Market Investment Tips: इन शेयरों में किया गया निवेश कर देगा आपको मालामाल, जानिए क्या हो रणनीति)

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक लाख रुपये की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस लोन पर ईएमआई (EMI) 2,105 से 2,413 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1.50 फीसद तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15,000)+ जीएसटी है।

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इस पर्सनल लोन पर 9.80 से 11.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2115 से 2214 रुपये के बीच बनेगी और प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के एक फीसद तक+जीएसटी होगी।

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) इस लोन पर 9.85 फीसद से 10.05 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2117 से 2127 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये तक+ टैक्स होगी।

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) इस लोन के लिए 10.25 फीसद से 15.60 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2137 से 2411 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये) रहेगी।

    बैंक ऑफ इंडिया (BOI) इस लोन के लिए 10.35 फीसद से 12.35 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2142 से 2242 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 1000 रुपये औरअधिकतम 10,000) रुपये रहेगी।

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बात करें, तो यह बैंक इस लोन पर 10.75 फीसद से 21.30 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2162 से 2722 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 2.50 फीसद तक (न्यूनतम 2,999 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये) रहेगी।

    आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इस लोन पर 11.25 फीसद से 21 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2187 से 2705 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग पीस लोन राशि के 2.25 फीसद तक+ जीएसटी होगी।