Post Office vs SBI RD: छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ी ब्याज, आपके लिए कौन-सा है मुनाफे का सौदा
Post Office vs SBI RD आरडी की ब्याज दरों में पिछले दिनों में काफी इजाफा हुआ है। हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की आरडी में से कौन-सी एफडी पर निवेशक को अधिक ब्याज मिलेगा। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में इजाफा किया गया है। इसके बाद डाकघर आवर्ती जमा (Post Office RD) पर मिलने वाली ब्याज दर 5.80 प्रतिशत से बढ़कर 6.20 प्रतिशत हो गई है। वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में भी आरडी पर ब्याज दर 7.00 प्रतिशत की मिल रही है।
आज हम अपनी इस रिपोर्ट में दोनों आरडी योजनाओं की तुलना करेंगे और बताएंगे कि किसमें आपका अधिक फायदा है।
क्या होती है RD?
आवर्ती जमा या फिर आरडी एक ऐसी बचत योजना होती है, जिसमें पैसा तो हर महीने जमा करना होता है और एक निश्चित अवधि के बाद आपको जमा पैसा ब्याज के साथ मिलता है। यह अवधि योजना शुरू होने से पहले तय होती है।
पोस्ट ऑफिस की RD
पोस्ट ऑफिस की आरडी में 6.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसमें कोई भी निवेशक 100 रुपये के न्यूनतम राशि से निवेश शुरू कर सकता है। अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। इसमें 10 के गुणज में कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं।
एसबीआई की RD
एसबीआई की आरडी में अवधि के आधार पर अलग-अलग ब्याज दी जा रही है। इसमें एक साल की आरडी पर 6.80 प्रतिशत, दो साल की आरडी पर 7.00 प्रतिशत, तीन और पांच साल की आरडी पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
RD पर ब्याज का कैलकुलेशन
पोस्ट ऑफिस की RD: उदाहरण के लिए आप पोस्ट ऑफिस में 4000 रुपये प्रति माह की आरडी पांच साल के लिए कराते हैं। तो पांच साल के दौरान आप 2,40,000 लाख रुपये जमा करेंगे। इस दौरान आपको 41,732 रुपये का ब्याज मिलेगा। ब्याज को मिलाकर आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,81,732 रुपये पर मिलेंगे।
एसबीआई की RD: उदाहरण के लिए आप एसबीआई में 4000 रुपये प्रति माह की आरडी पांच साल के लिए कराते हैं। तो पांच साल के दौरान आप 2,40,000 लाख रुपये जमा करेंगे। इस दौरान आपको 43,966 रुपये का ब्याज मिलेगा। ब्याज को मिलाकर आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,83,966 रुपये पर मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।