Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PMVVY Vs POMIS Vs SCSS: जानिए सीनियर सिटीजंस के लिए कौनसी निवेश योजना रहेगी बेहतर

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 08:13 AM (IST)

    PMVVY Vs POMIS Vs SCSS पीओएमआईएस में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किये जा सकते हैं।

    PMVVY Vs POMIS Vs SCSS: जानिए सीनियर सिटीजंस के लिए कौनसी निवेश योजना रहेगी बेहतर

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस की जरूरतें ब्याज आय या रिटायरमेंट फंड से ही पूरी होती हैं। वैसे तो भारत में एफडी सबसे अधिक प्रचलित निवेश विकल्प है, लेकिन मौजूदा समय में बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को कम कर रहे हैं। ऐसे में लोग अन्य दूसरे निवेश विकल्पों की और देख रहे हैं, जो उच्च ब्याज दर के साथ गारंटीड रिटर्न की पेशकश करते हों। इन विकल्पों में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), प्रधानमंत्री वय वंदना योजना  (PMVVY) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) प्रमुख हैं। आइए जानते हैं कि इनकी क्या-क्या खासियत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: नकदी संकट से जूझ रहे हैं, तो पर्सनल लोन की बजाय चुनें COVID-19 Personal Loan, ये हैं फायदे

    1. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

    इस योजना के तहत कोई भी 1,000 रुपये के गुणकों में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है। इस योजना में हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान होता है, इसलिए इस योजना में निवेश कर नियमित आय प्राप्त की जा सकती है। इस योजना में अकाउंट पांच साल में मैच्योर होता है। इसके बाद निवेशक इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। यह योजना अभी भी 7.45 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रही है। यह ब्याज दर मौजूदा अप्रैल-जून तिमाही के लिए है।

    2. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

    जो सीनियर सिटीजन एक अच्छी नियमित आय चाहते हैं, उनके लिए पीओएमआईएस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्कीम इस समय 6.60 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रही है। इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किये जा सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश किये जा सकते हैं। पीओएमआईएस में अकाउंट खुलवाने के लिए पहले ग्राहक को पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना होगा। इससे मासिक ब्याज आय सीधे बचत खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। इस स्कीम में भी मैच्योरिटी की अवधि पांच साल है, लेकिन एक साल बाद प्रीमैच्योर निकासी का विकल्प भी उपलब्ध होता है। इस योजना से प्राप्त ब्याज आय करयोग्य होती है।

    3. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

    यह योजना भारत सरकार द्वारा सब्सिडाइज है। इस योजना में एलआईसी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.licindia.in से ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। यह योजना 10 साल के लिए होती है। इस योजना में 7.40 फीसद सालना की दर से गारंटीड रिटर्न प्राप्त होता है, जिसका मासिक भुगतान होता है। अर्थात इस योजना में निवेश कर निवेशक पूरे 10 साल तक मासिक ब्याज आय प्राप्त कर सकता है। इस योजना में निवेश कर न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है। पेंशन की राशि योजना में निवेश की गई राशि पर निर्भर करती है। इस योजना में सीनियर सिटीजन अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने लॉन्च की Summer Treats स्कीम, इन उत्पादों पर मिल रही भारी छूट, उठाएं लाभ

    जानिए कौनसी रहेगी बेहतर

    किसी भी निवेश योजना में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती ब्याज दर। एससीएसएस और पीएमवीवीवाई इन दोनों ही योजनाओं में करीब-करीब बराबर 7.45 और 7.40 फीसद ब्याज दर मिल रही है। जबकि पीओएमआईएस में 6.6 फीसद ब्याज दर मिल रही है। इसलिए सीनियर सिटीजंस के लिए SCSS और PMVVY में से कोई एक चुनना बेहतर होगा। PMVVY लंबे लॉक-इन पीरियड के साथ आती है। वहीं, एससीएसएस आय कर लाभों की पेशकश करती है। इसलिए निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। निवेशक तुलना करते समय यह भी देखें कि पीएमवीवीवाई में ब्याज आय का भुगतान मंथली होता है। वहीं, एससीएसएस में ब्याज आय का भुगतान तीन महीने में होता है।