Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPS Account: फ्रीज हो गया आपका एनपीएस अकाउंट, दोबारा एक्‍टिव करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    Updated: Mon, 06 May 2024 01:55 PM (IST)

    National Pension System पेंशन का लाभ पाने के लिए एनपीएस स्कीम (NPS Scheme) काफी लोगों को पसंद आती है। यह एक सरकारी स्कीम है। भारत का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। वर्तमान में कई निवेशकों के एनपीएस अकाउंट (NPS Account) फ्रीज हो गए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस वजह से एनपीएस अकाउंट फ्रीज हुआ और इसे दोबारा एक्टिव कैसे करें।

    Hero Image
    NPS Account: फ्रीज हो गया आपका एनपीएस अकाउंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुढ़ापे के बाद भी इनकम का लाभ मिलता रहे इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें हर साल निवेश करना होता है और 60 साल के बाद निवेशक 60 फीसदी तक का राशि एकमुश्त राशि निकाल सकता है और बाकी बचा हुआ 40 फीसदी हिस्से को एन्युटी यानी पेंशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं और लंबे समय तक एनपीएस अकाउंट (NPS Account) में कोई राशि जमा नहीं करते हैं तब आपका अकाउंट फ्रीज हो जाता है।

    कब होता है अकाउंट फ्रीज

    एनपीएस के नियमों के अनुसार आपको हर वित्त साल में इन अकाउंट में मिनिमम योगदान या निवेश करना जरूरी है। अगर आपके पास टियर 1 अकाउंट है तब आपको कम से कम 500 रुपये का योगदान करना होगा।

    वहीं टियर 2 अकाउंट होल्डर को हर कारोबारी साल में कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा। अगर पूरे वित्त वर्ष में कोई निवेश नहीं होता है तब एनपीएस अकाउंट फ्रीज या इनएक्टिव हो जाता है। बता दें कि इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: कई किसानों के हट गए लाभार्थी लिस्ट से नाम, आपको मिलेगा लाभ या नहीं ऐसे करें चेक

    फ्रीज अकाउंट को कैसे एक्टिवेट करें

    • आपको UOS-S10-A फॉर्म भरकर जमा करना होगा। आपका अकाउंट जिस पोस्ट ऑफिस में है वहां आपको यह फॉर्म आसानी से मिल जाएगा।
    • आप चाहें तो इस लिंक (https://npscra.nsdl.co.in/download/non-government-sector/all-citizens-of-india/forms/UoS-S10A-Unfreezing%20of%20PRAN.pdf) पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
    • आपको फॉर्म के साथ PRAN कार्ड की कॉपी भी अटैच करनी होगी। इसके साथ आपको सालाना योगदान और पेनल्टी का भुगतान करना होगा।
    • अब आप फॉर्म को जमा कर दें जिसके बाद अधिकारी आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा। वेरिफिकेशन के बाद आपके  पीआरएएन को दोबारा एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- LIC Jeevan Anand Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है पूरा कैलकुलेशन