Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Jeevan Anand Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है पूरा कैलकुलेशन

    Updated: Mon, 06 May 2024 09:59 AM (IST)

    LIC Investment Plan लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) या फिर कोई भी पॉलिसी आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है। हालांकि कई लोग बड़े प्रीमियम की वजह से इन पॉलिसी में निवेश नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको एलआईसी (LIC) की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में प्रीमियम काफी कम है और रिटर्न काफी ज्यादा मिलता है।

    Hero Image
    LIC Jeevan Anand Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LIC Saving Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस सेक्टर में काफी लोकप्रिय है। लोग सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न के लिए एलआईसी इंश्योरेंस या पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं।

    इसमें सीनियर सिटीजन से लेकर बच्चों तक के लिए कई पॉलिसी प्लान है। एलआईसी के प्लान में निवेश करके  अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि, कई लोग उच्च प्रीमियम की वजह से पॉलिसी में निवेश नहीं करते हैं। एलआईसी की कुछ स्कीम में कम प्रीमियम के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में आप रोजाना केवल 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं।

    कम प्रीमियम के साथ हाई रिटर्न के लिए जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) काफी अच्छा ऑप्शन है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है।

    इसमें पॉलिसी होल्डर को कई मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) भी मिलता है। इस प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं होती है।

    LIC Jeevan Anand Policy कैलकुलेशन

    इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आपको 25 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको इस योजना में रोज केवल 45 रुपये जमा करना होगा। यह एक तरह का लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें आपको 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होता है।

    अगर आप इस पॉलिसी में 35 साल तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपये रुपये होगा। इस पॉलिसी में आप सालाना लगभग 16,300 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- EPFO Interest Rate: कभी 12 फीसदी और 10 फीसदी भी मिला था ईपीएफ पर ब्‍याज, किस साल मिला सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

    मिलता है बोनस का लाभ

    इस स्कीम में दो बार बोनस दिया जाता है। अगर आप 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये का निवेश करते हैं तो आपने टोटल 5,70,500 रुपये जमा किये हैं। अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है।

    अब मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा। यह बोनस पॉलिसी में जमा राशि के अतिरिक्त मिलेगा। बता दें कि इस बोनस का लाभ पाने के लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

    जीवन आनंद पॉलिसी में मिलते हैं ये बेनिफिट

    • इस योजना में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है।
    • अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है।
    • इस पॉलिसी में टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: कई किसानों के हट गए लाभार्थी लिस्ट से नाम, आपको मिलेगा लाभ या नहीं ऐसे करें चेक