Move to Jagran APP

Bank FD Interest: एफडी में अब मिल रहा 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज, DCB और IDBI बैंक ने रेट्स में किया इजाफा

Bank FD Interest Rate Hike 8.10% IDBI DCB Banks DCB और IDBI बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। डीसीबी बैंक अधिकतम 8.10 प्रतिशत और आईडीबीआई बैंक अधिकतम 8.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। (फोटो- जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Fri, 17 Feb 2023 12:24 PM (IST)Updated: Fri, 17 Feb 2023 12:24 PM (IST)
Bank FD Interest: एफडी में अब मिल रहा 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज, DCB और IDBI बैंक ने रेट्स में किया इजाफा
Bank FD Interest Rate DCB and IDBI bank hike Fd rates

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के बैंक डीसीबी बैंक (DCB Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। दोनों बैंकों द्वारा एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है, जब हाल में आरबीआई ने रेपो रेट को 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है।

loksabha election banner

इस बढ़ोतरी के बाद डीसीबी बैंक में सामान्य नागिरकों को अधिकतम 7.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 8.10 तक का ब्याज दिया जा रही है। वहीं, आईडीबीआई बैंक में अब सामान्य निवेशकों को अधिकतम 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 8 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।

इन एफडी पर मिल रहा तगड़ा ब्याज

डीसीबी बैंक (DCB Bank FD Rates) की 700 दिनों से अधिक की सभी अवधि की एफडी पर अब सामान्य निवेशकों 7.60 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 8.10 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। वहीं, एक साल की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

आईडीबीआई बैक (IDBI Bank FD Rates) 444 दिन और 700 दिनों की दो एफडी अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 7.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 700 दिनों की एफडी पर गैर वरिष्ठ नागिरकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 8.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं ब्याज दर

आईबीआई के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जेएंडके बैंक, इंडसइंड बैंक और अन्य बैंक ब्याज दरों में इजाफा किया है।

ये भी पढ़ें-

भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्लब में शामिल हुए YouTube के नए बॉस Neal Mohan

Tesla के सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम पर अमेरिका में उठे सवाल, कंपनी ने 3,62,000 गाड़ियां की रिकॉल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.