Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube CEO Neal Mohan: भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्लब में शामिल हुए नील मोहन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 11:39 AM (IST)

    Indian Origin Neal Mohan YouTube CEO नील मोहन को यूट्यूब का नया CEO नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे कंपनी में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Neal Mohan YouTube New CEO joins elite indian ceo

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan CEO) को 16 फरवरी को गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब का सीईओ नियुक्त किया है। उन्होंने सुसान वोजिकी की जगह ली, जो कि पिछले नौ साल से इस पद पर काबिज थीं। इस पद के बाद मोहन का नाम उन चंद भारतीय लोगों में शुमार हो गया है, जो दुनिया बड़ी कंपनियों में शीर्ष पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, नील मोहन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है। 2008 में उन्होंने गूगल को ज्वाइन किया था। 2015 से वे कंपनी में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर का कार्यभार संभाल रहे थे।

    लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan)

    पुणे में पले-बढ़े और शिक्षा हासिल करने वाले पुणे में पले-बढ़े और शिक्षित को सितंबर 2022 में दुनिया की बड़ी कॉफी शॉप चलाने वाली कंपनी स्टारबक्स का सीईओ नियुक्त किया गया था। वे अप्रैल 2023 से कार्यभार संभालेंगे।

    लीना नायर (Leena Nair)

    दुनिया की बड़ी फ्रैंच फैशन कंपनी Chanel की ग्लोबल सीईओ भारतीय मूल की लीना नायर को बनाया है। वे दिसंबर 2021 से ये जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इससे पहले नायर दिग्गल एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी।

    सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)

    चैन्नई में जन्में सुदंर पिचाई का नाम आज पुरी दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था।

    सत्या नडेला (Satya Nadella)

    सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं। 2014 में उन्हें ये पद सौंपा गया था। उन्होंने कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई की है। नडेला ने अपने करियर की शुरुआत आईटी कंपनी सन माइक्रोसिस्टम्स से की थी।

    ये भी पढ़ें-

    Tesla के सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम पर अमेरिका में उठे सवाल, कंपनी ने 3,62,000 गाड़ियां की रिकॉल

    Insurance Claim: बीमा कंपनी बार-बार रिजेक्ट कर रही है क्लेम, तुरंत उठाएं ये कदम