Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Score: टाइम पर भरते हैं इएमआई और फिर भी कम हो गया है क्रेडिट स्‍कोर? कहीं इस वजह से तो नहीं हो रहा ऐसा

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:16 AM (IST)

    Credit Score Down अगर आपने कोई लोन लिया है तो आप बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब हो। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को मेंटेन करने के लिए आप समय से ईएमआई भी भरते हैं। लेकिन अगर टाइम से ईएमआई भरने के बावजूद आपका क्रेडिट स्कोर कम हो रहा है तो इसकी क्या वजह होगी। आइए इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब जानते हैं।

    Hero Image
    कम क्यों हो रहा है क्रेडिट स्‍कोर?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। अगर क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है तो भविष्य में इससे परेशानी होती है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को मेंटेन करने के लिए यूजर्स समय पर अपने लोन (Loan) की ईएमआई (EMI) भी देते हैं। अगर लगातार 2 महीने भी ईएमआई के भुगतान में देरी हो जाती है तो क्रेडिट स्कोर लाल निशान पर पहुंच जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कई यूजर्स ने बताया कि वह अपने लोन की ईएमआई का भुगतान समय पर करते हैं पर फिर भी उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है। आइए, आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं।

    क्यों कम हुआ क्रेडिट स्कोर

    अगर आप समय से ईएमआई का भुगतान करते हैं और क्रेडिट कार्ड के बिल में केवल मिनिमम ड्यू का भी पेमेंट करते हैं तो इसका असर भी क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए यूजर्स को कुछ महीने तक फुल पेमेंट करनी होगी। फुल पेमेंट के कुछ महीने के बाद ही क्रेडिट स्कोर सही हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CIBIL Score: लाल निशान पर आ गया है सिबिल, इन आसान तरीके से बढ़ जाएगा स्कोर

    इस वजह से भी कम हो सकता है क्रेडिट स्कोर

    अगर आपने कोई एक लोन की ईएमआई भर रहे हैं और उसी के साथ आपने दूसरा कोई लोन ले लिया है तब भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए आपको किसी एक लोन की वन-टाइम-पेमेंट करनी होगी। ऐसा करते ही आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Credit Score Benefit : क्रेडिट स्कोर अच्छा रखिए, रिटायरमेंट के बाद भी आएगा काम

    क्रेडिट स्कोर कैसै चेक करें

    • आप सबसे पहले यहां https://www.cibil.com/ जाएं।
    • अब आपको 'Get your CIBIL Score' पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड भरें और आईडी प्रूफ सबमिट करें।
    • इसके बाद पिन कोड, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करके 'accept and continue' को सेलेक्ट करें।
    • अब मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें और 'Continue' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद go to dashboard पर जाकर आपको क्रेडिट स्कोर शो हो जाएगा।