बैंक ऑफ इंडिया ने पेश किया Nari Shakti Savings Account, 1 करोड़ रुपये के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ मिलते हैं ये बेनफिट
बैंक ऑफ इंडिया ने महिला को ध्यान में रखते हुए Nari Shakti Savings Account पेश किया है। इस अकाउंट को खुलवाने वाली महिलाओं को बैंक की ओर से कई बेनफिट मि ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Nari Shakti Savings Account: बैंक ऑफ इंडिया ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक खास नारी शक्ति सेविंग अकाउंट (Nari Shakri Savings Account) पेश किया है। बैंक ने इस अकाउंट को उन महिलाओं को फोकस रखते हुए लॉन्च किया है, जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है।
बैंक ऑफ इंडिया के इस खास सेविंग अकाउंट नारी शक्ति में खाता खोलने वाले महिलाओं को कई बेनिफिट मिलते हैं। यहां हम आपको डिटेल में इन बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Nari Shakti Savings Account के बेनिफिट
- 1 करोड़ रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
- महिला आधारित हेल्थ और वेलनेस स्कीम पर छूट
- लॉकर रेंट पर छूट
- बिना प्रोसेसिंग फी के रिटेल लोन
- फ्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड
- डीमैट अकाउंट के एएमसी चार्ज पर छूट
- पीओएस पर लेन-देन के लिए 5 लाख रुपये तक की लिमिट
Nari Shakri Savings Account कैसे खुलवाएं?
नारी शक्ति सेविंग अकाउंट को कोई भी महिला बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में मौजूद 5132 शाखाओं में खाता खुलवा सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी नारी शक्ति अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
"Empowerment starts with financial independence! 🌟 We are excited to announce our new savings account for women "SB Nari Shakti", taking charge of financial future and financial security. Join us on this journey! #FinancialFreedom #WomenEmpowerment #SavingsGoals" pic.twitter.com/8L37DgbKIY
— Bank of India (@BankofIndia_IN) December 8, 2023
बैंक ऑफ इंडिया 1 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 2.75 प्रतिशत है। वहीं एक लाख रुपये से अधिक के बचत खाते में शेष राशि पर बैंक 2.90 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें : NPS Calculator : रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये प्रति माह पेंशन के लिए एनपीएस में कितना करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन
नारी शक्ति सेविंग अकाउंट को लॉन्च करते हुए बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी करते हुए कि इस स्कीम के तहत खुल हर एक अकाउंट पर बैंक अपने सीएसआर फंड में 10 रुपये का योगदान देगा। इस फंड का इस्तेमाल जरूरतमंद महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए किया जाएगा।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।