सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festive Season में Bank of Baroda ने ग्राहकों को दिया तोहफा, बैंक ने लॉन्च किया BOB Lite जीरो सेविंग अकाउंट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 09:02 AM (IST)

    BOB Lite इस फेस्टिव सीजन में कई बैंक ग्राहकों को ऑफर देते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों के लिए एक नया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट लॉन्च किया। अब ग्राहकों के लिए बॉब लाइट सेविंग अकाउंट लॉन्च हो गया है। इस अकाउंट में ग्राहकों को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में कई तरह के ऑफर मिलते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Festive Season में Bank of Baroda ने ग्राहकों को दिया तोहफा

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ने "बॉब के संग त्योहार की उमंग" (BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang) उत्सव अभियान में ग्राहकों के लिए बॉब लाइट सेविंग अकाउंट (bob LITE Savings Account) ओपन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक जीरो सेविंग अकाउंट (Zero Saving Account) है। इसका मतलब है कि इस अकाउंट में ग्राहकों को न्यूनतम राशि को बनाए रखने की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा यह ग्राहकों को अच्छा बैंकिंग अनुभव देने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- Credit Card अपग्रेड या लिमिट बढ़ाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कभी नुकसान

    बॉब लाइट जीरो सेविंग अकाउंट के फीचर 

    इसमें ग्राहक को रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मिलता है। इसके अलावा सेविंग अकाउंट में कई ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को ऑफर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स,भोजन, फैशन, मनोरंजन, जीवन शैली, किराना और हेल्थ जैसे कई और ब्रांड के साथ समझौता किया है। इस समझौते के बाद बैंक ग्राहकों को कई ऑफर और डिस्काउंट दिया जाता है।

    आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा का "बॉब के संग त्योहार की उमंग" उत्सव 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। बैंक के ग्राहक आराम से रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमाईट्रिप, अमेज़ॅन, बुकमायशो, मिंत्रा, स्विगी, ज़ोमैटो और अन्य ब्रांड का लाभ उठा सकते हैं।

    बॉब लाइट सेविंग अकाउंट की विशेषता

    • यह जीरो सेविंग अकाउंट है।
    • 10 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
    • इसमें ग्राहक को लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है।
    • इसके अलावा ग्राहक को निःशुल्क क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है।
    • बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के छूट और ऑफर दिये जाते हैं।
    • ग्राहक को चेकबुक औप पासबुक का लाभ भी दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की लाभार्थी लिस्ट हुई जारी, इन स्टेप को फॉलो करके चेक करें अपना नाम

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें