Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BoB FD Interest Rates 2023: त्योहारी सीजन से पहले Bank Of Baroda का ग्राहकों को तोहफा, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 02:44 PM (IST)

    Bank Of Baroda ने अपनी विभिन्न सावधि जमा (एफडी) की अवधि पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इससे पहले मई और मार्च 2023 में खुदरा जमा पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाया था। आपको बता दें कि ये नई दर 9 अक्टूबर 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर प्रभावी हो चुका है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 साल तक की विभिन्न अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया है।

    दरअसल बैंक ने अपने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की अवधि पर ब्याज दर को बढ़ाया है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मई 2023 और मार्च 2023 में रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

    कितना बढ़ा ब्याज दर?

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 साल तक की विभिन्न अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने बताया कि ये नई दरें 9 अक्टूबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर लागू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Bank of Baroda के ग्राहकों की मौज, बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल ऑफर, Home, Car सहित अन्य लोन पर की आकर्षक पेशकश

    अब कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट?

    नई दरें प्रभावी होने के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। बढ़ी हुई ब्याज दरों से मौजूदा ग्राहकों को भी फायदा होगा।

    इसके अलावा बैंक ने 399 दिनों के लिए अपनी तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Tiranga Plus Deposit Scheme) पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है।

    नई ब्याज दर देखिए

    अवधि सामान्य नागरिकों के लिए नई ब्याज दर (% p.a) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई ब्याज दर (% p.a)
    7 दिन से 14 दिन 3.00 3.50
    15 दिन से 45 दिन 3.50 4.00
    46 दिन से 90 दिन 5.00 5.50
    91 दिन से 180 दिन 5.00 5.50
    181 दिन से 210 दिन 5.50 6.00
    211 दिन से 270 दिन 6.00 6.50
    271 दिन से 1 साल से कम 6.25 6.75
    2 साल से उपर से 3 साल तक 7.25 7.75
    बड़ौदा तिरंगा प्लस- 399 दिन 7.15 7.65

    ये भी पढ़ें: Bank of Baroda ने देश भर के 6 हजार से अधिक एटीएम में शुरू की UPI ATM की सुविधा, ऐसा करने वाला बना पहला बैंक