Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD: एफडी पर तगड़ा रिटर्न कमाने का मौका, इस बैंक ने बढ़ा दिया ब्याज

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 09:42 AM (IST)

    Kotak Mahindra Bank FD अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक मौका हो सकता हैं। आजकल बैंक एफडी पर अपने ब्याज के रेट में लगातार इजाफा कर रहे हैं। हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Bank FD: Kotak Mahindra Bank hikes interest rates of fixed deposits

    मुंबई, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने निश्चित अवधि वाली सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के एक दिन बाद आया है। आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा उधार दरों की घोषणा के बाद बैंकों की जमा दरें आमतौर पर बदल जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई की रेपो दर के मुताबिक बेंचमार्क दरों को एडजस्ट करने के लिए बैंक अपनी सभी दरों में बदलाव करते हैं। इसका असर लोन के ब्याज दर पर भी पड़ता है।

    बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज

    बैंक की नई दरें शुक्रवार से प्रभावी हैं। इसके बाद निवेशक हर सेगमेंट की एफडी में बढ़ी हुई ब्याज का लाभ उठा सकेंगे। अगर आप भी एफडी कराने में इंटरेस्टेड हैं तो बैंक की सावधि जमा का चुनाव कर सकते हैं।

    क्या है बैंक की ब्याज दर

    15 महीने से 2 साल की अवधि में 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 12 महीने 25 दिन से लेकर 2 साल तक के 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। उपभोक्ता बैंक के प्रमुख विराट दीवानजी ने अपने बयान में कहा कि आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में वृद्धि के साथ, हमने अपने ग्राहकों को उनकी बचत पर अधिक रिटर्न का लाभ दिया है।

    कहां कितना फायदा

    आम जनता के लिए 2 करोड़ से कम राशि पर सावधि जमा ब्याज दर 6 महीने से एक वर्ष के कार्यकाल के लिए 6% तय की गई है। 2 करोड़ से कम की राशि के लिए 364 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज की दर आम जनता के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75% है।

    365-389 दिनों तक आम जनता के लिए FD की दर 6.90% है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 365-389 दिनों की अवधि के लिए एफडी की ब्याज दर 7.40% तय की गई है।

    5 करोड़ तक की राशि के लिए कितना ब्याज

    2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी जमा पर 180-270 दिनों के लिए ब्याज दर 6.50% तय की गई है। 280 दिनों से 364 दिनों की अवधि के लिए FD की दरें बढ़कर 6.75% हो गई हैं। कोटक बैंक ने 36 दिनों से 15 महीने तक जमा करने के लिए एफडी दरों को बढ़ाकर 7.20% कर दिया है। यदि कार्यकाल को 15 महीने से बढ़ाकर 2 वर्ष कर दिया जाता है, तो एफडी की दरें 7.25 हो जाती हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Bank FD या Mahila Samman Savings Scheme, किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा, निवेश से पहले जान लें पूरा कैलकुलेशन

    मजबूत है भारतीय बैंकों का आधार, अडानी जैसा कोई एक मामला सिस्टम को प्रभावित नहीं कर सकता: आरबीआई