Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD या Mahila Samman Savings Scheme, किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा, निवेश से पहले जान लें पूरा कैलकुलेशन

    Bank FD vs Mahila Samman Savings Scheme महिलाओं के लिए हाल में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम शुरू की गई है। यह ज्यादा ब्याज देने वाली FD से कितना फायदेमंद है। चलिए इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 09 Feb 2023 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    Bank FD vs Mahila Samman Savings scheme, See Comparison

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने महिलाओं द्वारा निवेश की आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। बजट में महिला निवेशकों के लिए एकमुश्त छोटी बचत योजना की शुरूआत की गई है, जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) के रूप में जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसे में सवाल आता है कि देश की महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में निवेश करना सही रहेगा या वैसे बैंक एफडी (Bank FD) पर निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा, जिसमें ज्यादा ब्याज मिल रहा हो। इसलिए, आज हम आपको बैंक एफडी और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में से ज्यादा फायदेमंद स्कीम के बारे में बताएंगे।

    महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC)

    महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम के तहत धिकतम दो साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और यह वन टाइम सेविंग स्कीम है। यानी कि निवेशक एक बार में दो लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। साथ ही, 10 साल या उससे अधिक उम्र की बच्ची का अकाउंट इस योजना के तहत खोला जा सकता है।

    ज्यादा ब्याज वाले Bank FD

    अगर बैंकों से मिलने वाले एफडी ब्याज की बात करें तो इसमें अधिकतम 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। देश के टॉप बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक जैसे बैंकों में इस अवधि में 3% से लेकर 6.35% तक ब्याज मिल रहा है।

    2 साल की अवधि के लिए, एसबीआई एफडी की ब्याज दर 6.75%, एक्सिस बैंक एफडी 7.26%, एचडीएफसी बैंक एफडी 7%, आईसीआईसीआई बैंक एफडी 7% और कोटक बैंक एफडी 6.75% है।

    किस योजना पर निवेश होगा फायदेमंद

    SBI में पूर्व सलाहकार रहे डी एस बनर्जी के मुताबिक, वर्तमान में बैंकों द्वारा FD पर दिए जाने वाले ब्याज दर की तुलना में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में 0.50 से 1% ज्यादा ब्याज मिलता है। हालांकि, आरबीआई की जमा बीमा योजना के तहत, अनुसूचित बैंकों में किए गए FD पर 5 लाख रुपये तक की गारंटी दी जाती है। इसलिए, अगर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम का चुनाव कर रहरे हैं तो बैंक की सुरक्षा और निर्भरता के बारे में विचार कर लेना चाहिए।

    ये भी पढ़ें-

    Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी

    ICICI Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक दे रही मुनाफा कमाने का मौका, इन एफडी की बढ़ चुकी है ब्याज