Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fixed Deposit: इस नॉन बैंकिंग कंपनी ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर, अब मिलेगा 8.60 फीसद तक तगड़ा रिटर्न

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 11 May 2023 07:06 PM (IST)

    अगर आप कम पैसे में तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो बैंक एफडी आपके लिए आदर्श विकल्प है। हाल के दिनों में कई बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने एफडी पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी पर आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Finance hikes FD rates, check new interest rates here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank FD: नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस ने एफडी पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बजाज फाइनेंस ने एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। इसके बाद सीनियर सिटीजन को जबरदस्त ब्याज मिल रहा हैं। 60 वर्ष से कम आयु के जमाकर्ता 8.35 फीसद का रिटर्न कमा सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.60% तक ब्याज मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज फाइनेंस की ये दरें 10 मई, 2023 से लागू हो गई हैं। बजाज फाइनेंस ने 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की कई अवधियों पर सावधि जमा ब्याज दरों में 40% की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिक 44 महीनों के विशेष कार्यकाल पर 8.60% की दर से कमाई कर सकते हैं।

    महंगाई को मात देने वाली ब्याज दरें

    बजाज फाइनेंस ने अपने ब्यान में कहा है कि ये ब्याज दरें महंगाई को मात दे सकती हैं। 60 वर्ष से कम उम्र के जमाकर्ता प्रति वर्ष 8.05% तक कमा सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक प्रति वर्ष 8.30% तक रिटर्न कमा सकते हैं। 44 महीने के विशेष कार्यकाल पर बजाज फाइनेंस सामान्य ग्राहकों के लिए 8.35% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.60% इन्टरेस्ट की पेशकश कर रहा है।

    ब्याज दरें 5 करोड़ तक की नई और पुरानी जमाओं के नवीकरण पर लागू हैं।

    निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प है एफडी

    बजाज फाइनेंस लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इंवेस्टमेंट्स) सचिन सिक्का ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फायदा ये हुआ है कि एफडी, ग्राहकों का पसंदीदा विकल्प बन गई है। उन्होंने कहा कि एफडी पर बजाज फाइनेंस की मुद्रास्फीति को मात देने वाली ब्याज दरें ग्राहकों को सुरक्षित निवेश का विकल्प प्रदान करती हैं। इससे उन्हें जमा पर उच्च रिटर्न मिलता है। 

    किसको कितना मिलेगा ब्याज

    60 वर्ष से कम आयु के जमाकर्ता को 12-23 महीनों की अवधि पर 7.40% ब्याज मिलता है। 15 महीने से 23 महीने की परिपक्वता अवधि पर ब्याज की दर 7.50%; 24 महीने के कार्यकाल पर 7.55%; 25-35 महीने की अवधि पर 7.35%; और 36-60 महीने के कार्यकाल पर 8.05% है।

    विशेष अवधि के तहत ये जमाकर्ता 15 महीने के कार्यकाल पर 7.45%, 18 महीने पर 7.40%, 22 महीने पर 7.50%, 30 महीने पर 7.45%, 33 महीने पर 7.75% और 44 महीने पर 8.35% का ब्याज भी कमा सकते हैं।

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज

    12 महीने से लेकर 23 महीने तक की परिपक्वता अवधि पर सीनियर सिटीजन को 7.65% की दर से ब्याज मिलता है। 15-23 महीने से अधिक के कार्यकाल पर 7.75%, 24 महीने के लिए 7.80%; 25-35 महीने की अवधि पर 7.60% और 36-60 महीने के कार्यकाल पर 8.30% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है

    वरिष्ठ नागरिक विशेष एफडी पर 15 महीने के लिए 7.70%, 18 महीने के लिए 7.65%, 22 महीने के लिए 7.75%, 30 महीने के लिए 7.70%, 33 महीने के लिए 8% और 44 महीने के लिए 8.60% तक ब्याज हासिल कर सकते हैं।