अनिल अंबानी की कंपनी के लिए अच्छी खबर, ब्याज समेत चुकाया इस बैंक का पैसा, करोड़ों रुपये में हुआ लोन सेटलमेंट
Reliance Infrastructure Share: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज फाइलिंग में एक अहम जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड ने यस बैंक को दिए जाने वाले 273 करोड़ रुपये (ब्याज समेत) के संपूर्ण बकाया लोन का भुगतान कर दिया है।
-1750655725159.webp)
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में अहम जानकारी दी है।
नई दिल्ली। अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज फिर से फोकस में हैं, क्योंकि कंपनी ने यस बैंक के साथ एक अहम समझौता किया है, जिसमें कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड ने यस बैंक को दिए जाने वाले 273 करोड़ रुपये (ब्याज समेत) के संपूर्ण बकाया लोन का भुगतान कर दिया है।
इस समझौते के साथ ही जेआरटीआर की ओर से लोन गारंटर के रूप में कंपनी के दायित्व का पूरी तरह से सेटलमेंट हो गया है। अब यस बैंक लिमिटेड के पास कंपनी में कोई शेयर नहीं है और न ही वह संबंधित पार्टी है और न ही प्रमोटर समूह का हिस्सा है।
खबर का शेयर पर नहीं दिखा असर
कंपनी की ओर से जारी एक्सचेंज फाइलिंग में लोन का पैसा चुकाने की खबर का, रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों पर कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला है। हालांकि, बाजार में आज हावी गिरावट के बावजूद इस कंपनी के शेयर हल्की तेजी के साथ 374 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर 35 रुपये डिविडेंड, कंपनी एक शर्त पर देगी यह पैसा, आज आखिरी मौका
एक के बाद एक पॉजिटिव खबरें
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंज को बताया था कि उसे 300 करोड़ रुपये का नया निवेश मिला है. यह रकम प्रमोटर ग्रुप की कंपनी राइजेज इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड से मिली है।
बता दें कि रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ने पिछले एक महीने में 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के अंदर यह स्टॉक 75 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा लगभग 10 गुना कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।