सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर 35 रुपये डिविडेंड, कंपनी एक शर्त पर देगी यह पैसा, आज आखिरी मौका

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 09:55 AM (IST)

    Polycab Dividend Ex Date: देश की दिग्गज केबल वायर और इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    पॉलीकैब इंडिया ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के लिए आज का दिन अहम रहने वाला है, क्योंकि, 24 जून को डिविडेंड की एक्स डेट है। कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों को 35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। खास बात है कि नए निवेशक भी डिविडेंड का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें आज शेयर खरीदने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक्स/रिकॉर्ड डेट, वह तारीख होती है जो डिविडेंड के लि पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करती है। आइये आपको बताते हैं केबल वायर बनाने वाली यह कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर कितने रुपय का डिविडेंड देगी।

    हर शेयर पर मिलेंगे .. रुपये

    पॉलीकैब इंडिया के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, यह कंपनी द्वारा घोषित उच्चतम लाभांश है। डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है।

    अगर कंपनी की आगामी एजीएम में सदस्यों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो एनुअल जनरल मीटिंग की तिथि से 30 दिन पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

    डिविडेंड के लिए आज शेयर खरीदना क्यों जरूरी?

    चूंकि, भारतीय बाजार में T+1 सेटलमेंट है इसलिए रिकॉर्ड डेट के दिन (24 जून) को खरीदे गए शेयर डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र नहीं होंगे। इसलिए, 23 जून यानी आज जो निवेशक, शेयर खरीदें गए वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

    बता दें कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलीकैब के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 7,150 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी ने संगठित केबल और वायर में 1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की और अब नजर 26-27% मार्केट शेयर पर है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें