रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम क्या है? जिससे ट्रेन टिकट बुक करने पर मिल रही 20% छूट, जानें मोबाइल से बुक करने का तरीका
भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में राउंड ट्रिप (Indian Railway round trip scheme) टिकट बुकिंग को आसान बना रहा है। 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को वापसी टिकट के किराए पर 20% की छूट मिलेगी। IRCTC रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से यात्री फेस्टिवल राउंड ट्रिप विकल्प चुनकर और नियमों और शर्तों को पढ़कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की राउंड ट्रिप से त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेन टिकट बुकिंग बिना किसी परेशानी के बुक (What is Railway Round Trip Scheme) की जा सकेगी। इसके तय समय (13 अक्टूबर – 26 अक्टूबर 2025) के भीतर आने और जानें दोनों की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को केवल वापसी टिकट के किराए पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: देश के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिर घूमने का मौका, जानें कितना है किराया
IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप कैसे करें बुकिंग
IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप खोलें और डैशबोर्ड होम पेज से "ट्रेन" पर टैप करें।
ट्रेन पेज पर, “फेस्टिवल राउंड ट्रिप” विकल्प पर टैप करें।
योजना का विवरण नियम व शर्तों के लिंक के साथ आएगी।
सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें और इस योजना के तहत बुकिंग जारी रखने के लिए पुष्टि करें।
आगे की यात्रा के लिए केवल 13 अक्टूबर 2025 और 26 अक्टूबर 2025 के बीच ट्रेन सर्च करें।
अपनी ट्रेन सर्च करें और कैटेगरी के साथ चुनें
बुकिंग के लिए तभी आगे बढ़ें जब आगे की यात्रा अवधि के भीतर यात्रा के लिए "CNF" दिखाई दे।
आने और वापसी दोनों यात्राओं में यात्रा करने वाले यात्रियों का विवरण दर्ज करें।
आगे का पीएनआर बुक होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
फिर "भुगतान के लिए आगे बढ़ें" पर टैप करें।
सफल पेमेंट के बाद, आगे की यात्रा का पीएनआर तैयार हो जाएगा और बुकिंग कंफर्मेशन आ जाएगा। साथ ही "बुक रिटर्न जर्नी (20% छूट) / बुक रिटर्न जर्नी (रियायती)" विकल्प और लागू नियम और शर्तें लिंक भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।