IRCTC Tour Package : देश के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिर घूमने का मौका, जानें कितना है किराया
आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण यात्रा पर निकलने वालों के लिए इंडियन रेलवे ने खास टूर पैकेज (IRCTC tour package) की घोषणा की है। यह पैकेज “श्री तिरुपति ब ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण यात्रा पर निकलने वालों के लिए इंडियन रेलवे (IRCTC tour package) ने खास टूर पैकेज की घोषणा की है। यह पैकेज “श्री तिरुपति बालाजी, श्री कलाहस्ती, पद्मावती और वेल्लोर गोल्डन टेंपल एक्स भोपाल” नाम से जारी किया गया है।
पैकेज का समय 6 रात और 7 दिन का है। इसमें श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी, पद्मावती, श्री कलाहस्ती और वेल्लोर के प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल के दर्शन करवाए जाएंगे। यात्रा की शुरुआत हर शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति (RKMP) से होगी और यात्री 22706 तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस से तिरुपति पहुंचेंगे। वापसी की यात्रा मंगलवार रात 22705 जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस से तिरुपति से भोपाल के लिए होगी। इस यात्रा पैकेज में कुल 12 सीटें (3AC कोच) उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें: परिवार के साथ करके आइए हिमालय की टूर, रेलवे सस्ते में दे रहा गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर करने का मौका
पैकेज किराया
(ट्रिपल शेयरिंग एवं बच्चों के लिए अतिरिक्त गद्दे की व्यवस्था होगी।)
पैकेज में शामिल सुविधाएँ
भोपाल से तिरुपति तक 3AC में ट्रेन यात्रा शामिल होगी। तिरुपति में VIHAAS RENEST / KALYAN RESIDENCY एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। इसके साथ एसी वाहन से स्थानीय दर्शनीय स्थल भ्रमण कराया जाएगा। नाश्ता और रात के भोजन की व्यवस्था होगी। तिरुपति में गाइड सेवा और ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
पैकेज में क्या शामिल नहीं
ट्रेन में भोजन, व्यक्तिगत खर्च, हेयर टॉन्सरिंग की व्यवस्था, कैमरा शुल्क, और अन्य ऐसे खर्च जो विशेष रूप से पैकेज में शामिल नहीं हैं।
तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहाँ प्रतिदिन लगभग 60,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भक्त यहाँ अपने बाल और धन का दान कर भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने की परंपरा निभाते हैं।
इसके साथ ही यात्रा में श्री कलाहस्ती मंदिर, पद्मावती मंदिर और वेल्लोर का स्वर्ण मंदिर भी दर्शन हेतु शामिल है। यह पैकेज हर शनिवार से उपलब्ध रहेगा। श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार भोपाल या नागपुर से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
SOURCE: IRCTC

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।