Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Payment Rules: अब नहीं होगी पिन डालने की टेंशन? फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से भी हो सकेगा पेमेंट! जानें NPCI का प्लान

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    National Payments Corporation of India यानी NPCI बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है। जिससे अब लेने-देन पहले से ज्यादा सेफ और स्मार्ट हो जाएगा। यानी अब आपको पेमेंट करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। आप फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से भी पेमेंट कर पाएंगे।

    Hero Image
    अब आप बिना पिन डाले यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली| UPI Payment Rules : यूपीआई से पेमेंट करना और भी आसान होने वाला है। अब आप बिना पिन डाले फिंगर प्रिंट और फेस आईडी से भी पेमेंट कर पाएंगे। दरअसल, National Payments Corporation of India (NPCI) बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम (Biometric payment system) लाने की तैयारी कर रहा है। जिससे लेने-देन पहले से ज्यादा सेफ और स्मार्ट हो जाएगा। लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम है क्या और यह सुविधा कब शुरू होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम है क्या?

    What is Biometric payment system : बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम में पेमेंट कन्फर्म करने के लिए फिंगरप्रिंट (Finger Print) या फेस आईडी (Face ID) का इस्तेमाल होगा। यह पेमेंट सुविधा पिन या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित होने के साथ-साथ बेहद आसान भी है। पिन या पासवर्ड को आसानी से चुराया या कॉपी किया जा सकता है।

    लेकिन, बायोमेट्रिक पेमेंट में यह खतरा कम है। बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे फोन अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का यूज करते हैं, वैसे ही पेमेंट के लिए कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UPI Payment Limit : यूपीआई से एक दिन में कर सकेंगे ₹1 लाख से ज्यादा की पेमेंट, लेकिन कैसे? जानें एक-एक पॉइंट

    कब तक शुरू होगी सुविधा?

    NPCI ने फिलहाल इस नए पेमेंट फीचर के लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी नहीं दी है। हालांकि, वह साफ कर चुका है कि उनका फोकस यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को पहले से ज्यादा सिक्योर और आसान बनाना है। संभव है कि आने वाले दिनों में यूपीआई में पिन (UPI PIN) की बजाय बायोमेट्रिक से करने की सुविधा मिल सकती है।

    1 अगस्त से होने जा रहे बड़े बदलाव

    UPI New Rules 1 August : यूपीआई में एक अगस्त से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिनमें बैलेंस चेक लिमिट, ऑटेपे तय समय पर ही, पेमेंट रिवर्सल में लिमिट, पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट जैसे बदलाव शामिल हैं।

    नए नियमों के मुताबिक अब ऑटो-पे रिक्वेस्ट सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर में 1 बजे से 5 बजे के बीच ही भेजी जाएंगी। इसके साथ ही यूजर्स पूरे दिन में 50 से ज्यादा बार बैलैंस चेक नहीं कर पाएंगे।