Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Payment Limit : यूपीआई से एक दिन में कर सकेंगे ₹1 लाख से ज्यादा की पेमेंट, लेकिन कैसे? जानें एक-एक पॉइंट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:42 PM (IST)

    UPI Payment Limit यूपीआई के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं। यह लिमिट बैंकों और यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) जैसे- भीम (BHIM) जीपे (Gpay) फोनपे (Phonpe) या पेटीएम (Paytm) पर निर्भर करती है। हालांकि ज्यादातर एप्स एक लाख रुपए तक की लिमिट देते हैं। लेकिन यह बैंक और यूपीआई पर निर्भर करता है जिसे बाद में आप बढ़वा सकते हैं।

    Hero Image
    UPI के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

    नई दिल्ली | UPI Payment Limit Extend : देश में डिजिटल पेमेंट का चलन जितनी तेजी से बढ़ा है, उतनी ही तेजी से लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो हर दिन बड़े ट्रांजैक्शन करते हैं। लेकिन यूपीआई की 1 लाख रुपए की डेली लिमिट (UPI Payment Limit) के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यूपीआई की डेली लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। अगर हां, तो कैसे? और इसे कब बढ़ाया जा सकता है? इसके लिए बैंक और यूपीआई एप्स के क्या नियम हैं? और लिमिट बढ़ाने की सुविधा कौन-कौन देता है?

    UPI में क्या है लिमिट?

    यूपीआई के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं। यह लिमिट बैंकों और यूपीआई ऐप्स (UPI Apps), जैसे- भीम (BHIM), जीपे (Gpay), फोनपे (Phonpe) या पेटीएम (Paytm) पर निर्भर करती है। हालांकि, ज्यादातर एप्स एक लाख रुपए तक की लिमिट देते हैं। लेकिन यह बैंक और यूपीआई पर निर्भर करता है, जिसे बाद में आप बढ़वा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPI New Rules : यूपीआई में बदल जाएगा बैलेंस चेक करने का तरीका, जानें 1 अगस्त से हो रहे कौन-कौन से 5 बड़े बदलाव?

    UPI में कैसे बढ़ाएं लिमिट?

    यूपीआई की लिमिट बढ़ाने के लिए आपको कुछ आसान शर्तें पूरी करनी होंगी। बैंक आपके ट्रांजैक्शंस की हिस्ट्री, अकाउंट की एक्टिविटी, KYC की स्थिति और अकाउंट खुलने की तारीख देखता है। अगर आपका अकाउंट अच्छा और एक्टिव है, तो लिमिट बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।

    • भीम एप- BHIM App: यह एप NPCI नियमों का पालन करता है। लेकिन इसमें आपको बैंक की नीति देखनी पड़ सकती है।
    • गूगल पे- Google Pay: इसमें आपको ऐसे बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा, जो ज्यादा पेमेंट लिमिट को सपोर्ट करता हो। इसके लिए आपको केवाईसी (KYC) करना अनिवार्य है।
    • फोनपे- PhonePe: इस ऐप के जरिए आप लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। या फिर आपको लिंक्ड अकाउंट को अपडेट करना होगा।
    • पेटीएम- Paytm: इसके लिए आपका वेरिफाई होना जरूरी है। जिसके बाद आप एप के "मैनेज बैंक अकाउंट्स" पर क्लिक करके लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 

    तो क्या सबको बढ़ा लेनी चाहिए लिमिट?

    सवाल उठता है कि क्या सबसे लिमिट बढ़वा लेनी चाहिए? दरअसल, लिमिट बढ़ना जितना फायदेमंद है, उतने ही खतरे भी बढ़ जाते हैं। मान लीजिए कि आपका फोन गिर जाता है, चोरी हो जाता है या फिर आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो आपका अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है।

    क्योंकि यूपीआई से पेमेंट एक क्लिक पर हो जाती है, जो वापस भी नहीं ली जा सकती। इसलिए लिमिट तभी बढ़ाएं, जब आपको उसकी जरूरत हो। हालांकि, लिमिट बढ़ने के साथ आपको सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना होगा। अपने फोन, UPI PIN से एप को लॉक करके रखें, जिससे आप धोखाधड़ी से बच सकें।