क्या आपको भी नहीं मिली छठ-दशहरा-दीवाली की कंफर्म टिकट, तो जानें Tatkal Ticket Booking का सही तरीका; आएगा बड़े काम
छठ दशहरा और दीवाली पर घर जाने के लिए टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) शुरू हो गई है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत 1 जुलाई 2025 से आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। एसी कोच के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी के लिए 11 बजे शुरू होगी।
नई दिल्ली| छठ-दशहरा-दीवाली पर ट्रेन से घर जाने के लिए टिकट की विंडो खुल गई है। अब इन बड़े त्योहार के बस कुछ ही दिनों बाकी हैं। ऐसे में देशभर में लाखों लोग जो नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में अपने घरों से दूर रहते हैं। इन त्योहारों पर वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
टिकट बुक (IRCTC Ticket Booking) करने का जो पहले 120 दिन का मौका मिलता था वह नए नियम के तहत अब 60 दिन हो गया है। वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा और टिकट करने की प्रोसेस में पारदर्शिता लाने के लिए तत्काल (Tatkal Ticket Booking) टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: कब छठ-दशहरा-दीवाली की टिकट बुकिंग का मिलेगा मौका, बदला नियम; कहीं रिजर्वेशन चूक न जाए
यह 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (Aadhaar) प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे का कहना है कि यह कदम फर्जी बुकिंग और दलालों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
इसके बावजूद लोगों को दिक्कत हो रही हैं और टिकट बुक करते समय रिगरेट लिखा हुआ आ रहा है। ऐसे अब लोगों के पास तत्काल टिकट का सहारा है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट करने की प्रोसेस में पारदर्शिता लाने के लिए तत्काल (Tatkal) टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। तो चलिए जानते हैं कैसे तत्काल टिकट बुक करें ताकि आपको छठ-दशहरा-दीवाली के लिए कन्फर्म टिकट मिल सके।
कब खुलेंगे तत्काल टिकट?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले ही की जा सकेगी। एसी कोच (AC) के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं नॉन-एसी (Non-AC) के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे से होगी।
कैसे करें बुकिंग?
यात्री को IRCTC पोर्टल या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद यात्रा की जानकारी, यात्री विवरण और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करना अनिवार्य होगा। एक बुकिंग में अधिकतम चार यात्री ही जोड़े जा सकेंगे। आधार सत्यापन पूरा होने के बाद ही टिकट की पुष्टि होगी।
रद्द करने और रिफंड के नियम
कन्फर्म तत्काल टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले तक टिकट रद्द किया जा सकता है, लेकिन किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं मिलेगा। आरएसी और वेटिंग टिकट पर सामान्य रेलवे नियमों के अनुसार ही रिफंड मिलेगा।
वहीं यदि टिकट बुक करने के बाद यात्री यात्रा नहीं कर पाता है और टिकट वेटिंग या RAC में है, तो उसे पैसे वापस मिल जाएंगे।
क्यों जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन?
रेलवे के अनुसार तत्काल टिकटों की सबसे अधिक मांग होती है और अक्सर दलाल बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को दिक्कत होती है। आधार वेरिफिकेशन लागू होने के बाद केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनके पास मान्य आधार नंबर और सफल सत्यापन होगा। इससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
बुकिंग समय से पहले ही अपने आधार विवरण और मोबाइल नंबर तैयार रखें।
सुबह 10 और 11 बजे की बुकिंग समय पर तुरंत लॉगिन करें, क्योंकि तत्काल टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाते हैं।
नए रिफंड नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इन बदलावों से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और न्यायसंगत टिकट बुकिंग अनुभव मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।