SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! पेंशन के नाम पर आएगा कॉल और खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट? रखें इन बातों का ध्यान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को नए फ्रॉड (fraud alert) से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साइबर ठग ग्राहकों के बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलवाकर धोखाधड़ी (mobile number swap fraud) कर रहे हैं। वे कॉल या SMS के जरिए पेंशन ऑर्डर की प्रोसेसिंग के नाम पर लिंक पर क्लिक करवाकर खाते तक पहुँचते हैं।

नई दिल्ली। इस समय मार्केट में एक नए तरह का फ्रॉड देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को इस नए प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है। बैंक ने सार्वजनिक हित में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि साइबर ठग अब ग्राहकों के बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलवाकर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।
कैसे फंसा रहे हैं ठग?
ठग कॉल या SMS के जरिए यह कहते हैं कि "आपके पेंशन ऑर्डर (PPO) की प्रोसेसिंग जल्दी करने के लिए लिंक पर क्लिक करें" या फिर यह धमकी देते हैं कि "पेंशन का वेरिफिकेशन लंबित है, तुरंत कार्रवाई न करने पर पेंशन बंद कर दी जाएगी"। इस तरह वे ग्राहक से प्राइवेट जानकारी या लिंक पर क्लिक करवाकर उनके खाते तक पहुंच बना लेते हैं।
यह भी पढ़ें: चांदी से लेकर LPG के दामों तक आज से हुए कई बड़े बदलाव, आम आदमी पर सीधा असर
SBI ने साफ कहा है कि बैंक कभी भी फोन, SMS, लिंक या ATM विजिट के जरिए PPO वेरिफिकेशन नहीं करता।
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 1, 2025
कैसे रहें सुरक्षित?
किसी के साथ अपना यूजरनेम, पासवर्ड, एटीएम पिन या ओटीपी साझा न करें।
बैंकिंग एप केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड/अपडेट करें।
किसी भी संदेह की स्थिति में अपने नजदीकी शाखा से संपर्क करें या बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18001234 / 18002100 पर कॉल करें।
साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए 1930 नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
किसी भी संदिग्ध SMS/व्हाट्सऐप लिंक पर क्लिक न करें और ईमेल अलर्ट को ध्यान से पढ़ें।
SBI ने ग्राहकों को याद दिलाया है कि “आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते की चाबी है। इसे सुरक्षित रखें और धोखाधड़ी से बचें।”
बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1600 से आने वाली कॉल्स वास्तविक और सुरक्षित होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।