Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटक महिंद्रा बैंक लाया HNI के लिए खास प्रोग्राम, ₹8 करोड़ तक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट, जीरो फॉरेक्स और फैमिली लाउंज एक्सेस जैसे मिलेंगे फायदे

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    कोटक महिंद्रा बैंक ने Kotak Solitaire प्रोग्राम लॉन्च किया है जो अमीर ग्राहकों को खास बैंकिंग अनुभव देगा। यह प्रोग्राम अकाउंट बैलेंस की बजाय परिवार के साथ बैंक के पूरे वित्तीय रिश्ते पर आधारित है। इसमें डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट लोन और इंश्योरेंस जैसी चीजें शामिल हैं। ग्राहकों को 8 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट लाइन पर्सनल सर्विस और खास क्रेडिट कार्ड जैसे फायदे मिलेंगे। यह प्रोग्राम सिर्फ निमंत्रण पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    कोटक महिंद्रा बैंक ने आज एक खास और अनोखा बैंकिंग प्रोग्राम Kotak Solitaire लॉन्च किया है।

    नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने आज एक खास और अनोखा बैंकिंग प्रोग्राम Kotak Solitaire लॉन्च किया है। ये कोई आम बैंकिंग प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक प्रीमियम अनुभव है, जो सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑफर किया जाएगा जो बैंक के साथ खास तरह का वित्तीय रिश्ता रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी यह सिर्फ अकाउंट बैलेंस पर नहीं, बल्कि टोटल रेलेशनशिप वैल्यू पर आधारित है। जिसमें डिपॉजिट्स, इन्वेस्टमेंट्स, लोन, इंश्योरेंस और डिमैट होल्डिंग्स सब कुछ शामिल होगा। सबसे खास बात ये है कि ये वैल्यू अकेले व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की गिनी जाएगी।

    क्या है खास 'Solitaire' में?

    कोटक के प्रेसिडेंट और हेड ऑफ अफ्लुएंट, एनआरआई और बिजनेस बैंकिंग रोहित भसीन ने कहा, “भारत में अफ्लुएंट यानी अमीर वर्ग तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन उनकी बैंकिंग एक्सपीरियंस अब भी बहुत पीछे है। Solitaire इस गैप को भरने के लिए बनाया गया है। ये कोई प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक सम्मान है। यह सफलता को पहचानता है, महत्वाकांक्षाओं की कद्र करता है और बैंकिंग को एक नया रूप देता है।”

    गहराई से की गई रिसर्च के बाद बनी ये पेशकश

    कोटक ने बताया कि उनकी रिसर्च में ये बात सामने आई कि अमीर ग्राहक खुद को अपने बैंक से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते। उन्हें पर्सनल टच की कमी लगती है, सर्विस बिखरी हुई लगती है और परिवार के लेवल पर उन्हें कोई खास अनुभव नहीं मिलता।

    अब जानिए Solitaire में क्या-क्या मिलेगा

    इसमें 8 करोड़ रुपये तक के प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन मिलेंगे। इसमें होम लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। सैलरीड प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर्स के लिए अलग-अलग टेलर-मेड समाधान मिलेगा।

    इसके अलावा फैमिली-फर्स्ट बैंकिंग, जिसमें साझा क्रेडिट लिमिट और पूरे परिवार को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं डेडिकेटेड रिलेशनशिप और सर्विस मैनेजर होंगे जो हर कदम पर साथ देंगे। साथ ही बैंकिंग, वेल्थ, इंश्योरेंस और लाइफस्टाइल से हर पहलू पर एक यूनिफाइड अनुभव मिलेगा।

    Solitaire क्रेडिट कार्ड इन खास लोगों के लिए

    Solitaire में आपको एक एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा, जो सिर्फ इसी प्रोग्राम के लिए डिजाइन किया गया है। जो सिर्फ इनवाइट मिलने पर मिलेगा। इसमें कोई सालाना शुल्क नहीं होगा। 

    अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्राइमरी होल्डर, ऐड-ऑन कार्ड होल्डर और उनके साथ यात्रा कर रहे मेहमानों को भी मिलेगा। Kotak Unbox के जरिए ट्रैवल खर्चों पर 10% एयर माइल्स और बाकी खर्चों पर 3% तक मिलेगा।

    एक स्टेटमेंट साइकल में ₹1 लाख तक के Airmiles कमा सकते हैं। वहीं 7500 रुपये तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन्स पर सरचार्ज माफ होता है। Airmiles को फ्लाइट्स, होटल्स और पॉपुलर लॉयल्टी प्रोग्राम्स में रिडीम कर सकते हैं।

    कोटक के क्रेडिट कार्ड बिजनेस हेड फ्रेडरिक डिसूजा ने कहा कि “यह कार्ड केवल रिवॉर्ड्स नहीं देता यह आपकी जर्नी को सलाम करता है। यह उन लोगों के लिए बना है जिन्होंने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया है, और अब अपने पूरे परिवार को वही अनुभव देना चाहते हैं।”

    Solitaire केवल निमंत्रण के आधार पर ही मिलेगा। बैंक खुद तय करेगा कि किन ग्राहकों को इसका हिस्सा बनाया जाए, वो भी उनकी कुल रिलेशनशिप वैल्यू और कोटक के साथ उनके जुड़ाव को देखते हुए।

    कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि भारत के टॉप 100 अमीर परिवारों में से 60% उनके वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज पर भरोसा करते हैं। यही भरोसा अब Solitaire में झलकता है, जो भारत के सबसे सफल और महत्वाकांक्षी परिवारों की उम्मीदों के मुताबिक बनाया गया है।