ITR Filing 2025: एक घंटे से कम समय में फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ITR Filing 2025 वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक (Income Tax Return 2025) आ गई है। लोग हड़बड़ी में कई गलतियां कर बैठते हैं। अगर आप भी अपना आईटीआर भरने की सोच रहे हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमने एक घंटे से कम समय आईटीआर भरने के पूरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप करके दिखाया है।

ITR Filing 2025: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं और अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए हैं। बहुत से लोग लास्ट डेट पास आने की वजह से घबराए हुए हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return 2025) फाइल करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है। जागरण बिजनेस ने एक्सपर्ट से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी ली। अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप एक घंटे से कम समय में भी अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
1 घंटे से कम समय में ITR फाइलिंग का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Step 1
स्टेप वन में आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट एकत्र करना है। इसके लिए आप 10 मिनट का समय दें।
ITR फाइल करने से पहले आपको निम्न डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना है- फॉर्म 16, आपके बचत, FD, RD खातों के बैंक ब्याज प्रमाणपत्र। फॉर्म 26AS/AIS/TIS, जिसे आप आयकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। निवेश प्रमाण जैसे बीमा पॉलिसी, PPF, ELSS, NPS, मेडिक्लेम, होम लोन ब्याज आदि। कृपया सुनिश्चित करें कि पैन और आधार लिंक हैं, बैंक खाता सक्रिय और पूर्व-मान्य है।
Step 2
स्टेप 2 में आपको इनकम टैक्स के पोर्टल पर जाना है। आप https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर जाकर अपना PAN/Aadhaar number और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद आपको “File Income Tax Return” का विकल्प चुनना है। इस प्रोसेस में भी हमने 2 मिनट का समय दिया।
Step 3
स्टेप 3 में अब आपको सही आईटीआर फॉर्म का चुनाव करना है।
अधिकांश वेतनभोगी करदाताओं के लिए (50 लाख रुपये तक की आय, एक मकान संपत्ति, ब्याज आय) ITR-1
यदि आपके पास पूंजीगत लाभ है, तो एक से अधिक मकान संपत्ति है तो आप ITR-2 चुनें।
फ्रीलांसरों, व्यवसाय या पेशेवर आय वालों को ।ITR-3 चुनना है।
छोटे व्यवसाय (50 लाख से कम) को ITR-4 फॉर्म चुनना है।
तीसरे स्टेप में आपके 2 मिनट खर्च होंगे।
Step 4
अब स्टेप 4 में पोर्टल अब आपके नियोक्ता, बैंक और फॉर्म 26AS/AIS से अधिकांश विवरण स्वतः भर देता है। इस फॉर्म में अपनी सैलरी डिटेल देखें। पहले से भुगतान किए गए टीडीएस और कर का सत्यापन करें। कोई भी छूटी हुई आय (एफडी ब्याज, किराया, फ्रीलांस काम) जोड़ें। और कटौतियां (80C, 80D, गृह ऋण, आदि) दर्ज करें।
इस स्टेप में आपके 15 मिनट खर्च होंगे।
Step 5
स्टेप 5 में कर देयता की समीक्षा करें। सिस्टम स्वतः आपके कुल आय की गणना करेगा। कटौतियां बताएगे। अंतिम देय कर या वापसी भी बताएगा। यदि आपको सिस्टम टैक्स भरने के लिए कह रहा और वह सही है तो आप नेट बैंकिंग, यूपीआई या डेबिट कार्ड के माध्यम से तुरंत भुगतान कर सकते हैं।
इस प्रोसेस में आपके 10 मिनट खर्च होंगे।
Step 6
स्टेप 6 में आपको अपने रिटर्न को सबमिट करना है। लेकिन उससे पहले आपको एक बार रिव्यू करना होगा। सारी डिटेल को फिर से सत्यापित कर लें अगर कुछ गलती नजर आ रही है तो उसे अपडेट करें। इसके बाद पुष्टि करें और अपना ITR दाखिल करें।
इस प्रोसेस में आपके 5 मिनट खर्च होंगे।
Step 7
जब तक आप सत्यापन नहीं करते, तब तक फाइलिंग पूरी नहीं होती। आप आधार ओटीपी के जरिए सत्यापन कर सकते हैं। सत्यापन के बिना, आपका आईटीआर अमान्य है।
इसमें भी आपके 5 मिनट खर्च होंगे।
ITR भरने में कितना समय लगा?
इस पूरे प्रोसेस को करने में हमें सिर्फ 49 मिनट का समय लगा। यानी एक घंटे से कम समय में हमने आईटीआर भर दिया। अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर नहीं भरा है तो बड़े कम समय में ही आप इसे फिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ITR Refund 2025 मिलने में क्यों हो रही है देरी, अब क्या करना होगा; कैसे पाएं रुका हुआ रिफंड का पैसा?
अगर आईटीआर भरने (ITR Filing 2025) में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें अपने सवाल business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।