Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके Debit और Credit Card का कोई और तो नहीं कर रहा है इस्तेमाल, कैसे लगाएं पता; क्या है तरीका?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ चुका है। लोग अब इनमें दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। उपयोग बढ़ने के साथ इस कार्ड के तहत होने वाले फ्रॉड केस भी बढ़ने लगे हैं। हमारे डेबिट और क्रेडिट कार्ड का कोई और उपयोग करता है और हमें पता भी नहीं चलता। इससे हमें भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।

    Hero Image
    क्रेडिट और डेबिट कार्ड का गलत इस्तेमाल ऐसे करें बचाव

     नई दिल्ली। आज हर किसी के पास किसी न किसा बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड होता ही है। जहां डेबिट कार्ड कैश निकालने के लिए उपयोग किया जाता है। वहीं क्रेडिट के जरिए आप कैशबैक और रिवॉर्ड जैसे लाभ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी जरूरी आर्टिकल है। आज हम जानेंगे कि आप कैसे पता लगाएं कि आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का कोई और उपयोग कर रहा है या नहीं।

    कैसे लगाएं पता?

    आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का कोई और उपयोग कर रहा है या नहीं। इसे आप बैंक स्टेटमेंट के जरिए पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप बैंक अकाउंट बैलेंस के जरिए भी पता लगा सकते हैं कि डेबिट कार्ड का कोई और उपयोग कर रहा है या नही।

    अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का कोई और उपयोग कर रहा है, तो बैंक की वेबसाइट में जाकर तुरंत अपना डेबिट कार्ड बंद कराएं।

    वहीं क्रेडिट कार्ड का उपयोग के लिए आप क्रेडिट हिस्ट्री से कर सकते हैं। अगर क्रेडिट हिस्ट्री में आपको कोई ऐसी ट्रांजेक्शन दिख जाएं, जो आपके द्वारा नहीं की गई हो तो तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दें।

    कैसे करें Skimming से अपना बचाव?

    पैसे निकालने से पहले एटीएम मशीन की अच्छे से जांच कर लें। अगर आपको मशीन में कुछ लगा हुआ दिखाई देता है, तो इसका उपयोग न करें। अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हर किसी के साथ शेयर न करें। खास तौर पर अपना डेबिट पिन नंबर किसी के साथ भी शेयर करने से बचें।

    यह भी पढ़ें:-Subscription खुलने से पहले ही IPO में करें अप्लाई, ये है आसान तरीका; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस