दिल्ली में आधार के बिना नहीं बनेगा ये ज़रूरी डॉक्यूमेंट, स्कूल-कॉलेज, नौकरियों में आता है काम, कैसे बनवाएं?
दिल्ली में आय प्रमाण पत्र (Delhi Income Certificate) बनवाने के लिए आधार नंबर (Aadhar Card) अनिवार्य कर दिया गया है। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड या फिर उसका नंबर देना जरूरी होगा। जानें अब आप कैसे अप्लाई (How to Get Income Certificate) कर सकते हैं।

नई दिल्ली| Delhi Income Certificate : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आय प्रमाण पत्र (income certificate) बनवाने के नियम बदल गए हैं। अब आय प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) ने दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड या फिर उसका नंबर देना जरूरी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चाहें आप ऑनलाइन अप्लाई करें या फिर ऑफलाइन, आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) या फिर आधार नंबर देना जरूरी होगा। क्योंकि, बिना आधार के आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्यों किया अनिवार्य?
आधार कार्ड से आवेदकों के पहचान और उनकी आय से जुड़ी सभी जानकारियों को सही तरीके से वैरिफाई किया जा सकेगा। इसेस फर्जीवाड़ा रुकेगा।
यह भी पढ़ें- Credit Card से कैश निकालने पर चुकाने पड़ सकते हैं ये 3 तरह के चार्ज, जानिए होते हैं कौन-कौन से नुकसान?
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
How to Get Income Certificate : आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या करें?
- सबसे पहले Delhi E-district Portal (edistrict.delhigovt.nic.in/) पर लॉगिन करें
- अब Apply Service पर क्लिक करें।
- यहां आपको New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब Income Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म फिल करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फिल करने के बाद आपको रसीद और एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन के लिए क्या करें?
- अपने नजदीकी SDM ऑफिस या जन सुविधा केंद्र जाएं।
- फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
- आपको हाल में खिंचवाए गए पासपोर्ट साइज फोटो, आई कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
- आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट्स को वैरिफाई किया जाएगा, जिसके पूरा होने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2025: सबसे बड़े बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पद; ₹46000 है शुरुआती सैलरी
बता दें कि आमतौर पर आय प्रमाण पत्र का इस्तेमाल स्कूल-कॉलेजों में स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन और अन्य दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।