कोरोना काल के बाद जबरदस्त रिटर्न देने वाले 3 म्यूचुअल फंड, तेजी से बढ़ी वैल्यू, एक ने तो 10 गुना तक किया पैसा
Top 3 Performing Mutual Funds कोरोना काल के बाद से इन 3 म्यूचुअल फंड्स ने हर साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक टॉप फंड में उस समय किए गए एक लाख रुपये के निवेश की कीमत अब साढ़े 9 लाख रुपये हो गई है। इन फंड में क्वांट स्मॉल कैप फंड मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड शामिल हैं।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के समय मार्च 2020 में भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार बुरी तरह गिरे थे। इस दौरान जिस किसी व्यक्ति ने शेयरों और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में पैसा लगाया आज की तारीख में वह लखपति से लेकर करोड़पति हो गया है। क्योंकि, शेयरों ने निचले स्तरों से इतना शानदार रिटर्न दिया है। हम आपको 3 ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया। खास बात है कि एक टॉप फंड में उस समय किए गए एक लाख रुपये के निवेश की कीमत अब साढ़े 9 लाख रुपये हो गई है।
धांसू रिटर्न देने वाले टॉप 3 म्यूचुअल फंड
क्वांट स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 5 वर्षों में 36.56% CAGR का शानदार रिटर्न दिया है। खास बात है कि 23 मार्च 2020 को इस फंड का NAV ₹28.96 था और अब यह ₹276.31 है। इस फंड का
5.5 साल का सीएजीआर रिटर्न 50.7% और कम्पलीट रिटर्न 854.11% रहा। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने लॉकडाउन के समय इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज इसकी कीमत लगभग ₹9.5 लाख होती।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड: इस म्यूचुअल फंड का 5-वर्षीय CAGR रिटर्न 34.88% है।
23 मार्च 2020 को इसका NAV ₹19.62 था और अब ₹119.70 है। इस फंड का 5.5 वर्षीय CAGR रिटर्न 38.93% और कंप्लीट रिटर्न 510.09% है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने लॉकडाउन के दौरान इस फंड में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो अब यह राशि ₹6 लाख से अधिक होती।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड: इस फंड ने पिछले 5 वर्षों में 34.55% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है। 23 मार्च 2020 तक NAV ₹32.04 था और अब यह ₹210.64 है। इस म्यूचुअल फंड का 5.5 साल का सीएजीआर रिटर्न 40.83% तो कंप्लीट रिटर्न 557.43% है। अगर किसी व्यक्ति ने मार्च 2020 में इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 6.6 लाख रुपये हो जाती।
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड्स को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।