SIP Investment : ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले फंड, 3 साल में दे दिया 32 फीसदी तक का रिटर्न
यदि आप पांच या तीन साल की अवधि के लिए SIP निवेश के लिए बढ़िया म्यूचुअल फंड (highest return mutual funds) की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। पिछले तीन सालों में शानदार रिटर्न देने वाले कई म्यूचुअल फंड्स ने अपनी पहचान बनाई है। इन फंड्स को 5-स्टार रेटिंग (best 5 star funds) भी मिली है जो उनकी मजबूत परफॉर्मेंस को दिखाती है।
नई दिल्ली। यदि आप पांच या तीन साल की अवधि के लिए SIP निवेश के लिए बढ़िया म्यूचुअल फंड (highest return mutual funds) की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। पिछले तीन सालों में शानदार रिटर्न देने वाले कई म्यूचुअल फंड्स ने अपनी पहचान बनाई है। इन फंड्स को 5-स्टार रेटिंग (best 5 star funds) भी मिली है, जो उनकी मजबूत परफॉर्मेंस को दिखाती है। तो चलिए इन सभी फंड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
छोटे और मिड कैप फंड्स का दबदबा
सबसे आगे बंधन स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ रहा, जिसने तीन सालों में औसतन 32.2% का रिटर्न दिया। वहीं, इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड ने भी 28.5% का रिटर्न देकर निवेशकों का भरोसा जीता। मिड कैप कैटेगरी में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 30.3% का रिटर्न दिया है और एचडीएफसी मिड कैप फंड ने 27.5% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: SIP vs Step-up SIP किसमें है ज्यादा फायदा, आपके लिए क्या है बेहतर?
सेक्टर आधारित फंड्स की रफ्तार
इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित फंड्स ने भी निवेशकों को चौंकाया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्ट ग्रोथ ने तीन साल में 30.8% का रिटर्न दिया, जबकि फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड का भी रिटर्न लगभग 30.3% पर रहा। हेल्थ सेक्टर के फंड एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 29.2% का तीन साल का रिटर्न दिया, जो इस सेक्टर की तेजी को दिखाता है।
मल्टी और फ्लेक्सी कैप फंड्स भी पीछे नहीं
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड ने 25.4% का तीन साल का रिटर्न दर्ज किया, वहीं जेएम फ्लेक्सीकैप फंड ने 24.4% का प्रदर्शन किया।
5 स्टार रेटिंग का मतलब
यहां म्यूचुअल फंडों को 5-स्टार रेटिंग फंड के उनके तुलनात्मक बेहतर जोखिम रिटर्न के आधार पर दी गई है। यह रेटिंग पूरी तरह से मात्रात्मक, डेटा-आधारित मूल्यांकन है, कोई राय नहीं है। यह इस बात पर आधारित है कि किसी फंड ने किसी निर्दिष्ट अवधि में उठाए गए जोखिम के सापेक्ष निवेशकों को कितना अच्छा रिटर्न दिया है। 5-स्टार रेटिंग का अर्थ है कि जोखिम-समायोजित आधार पर फंड अपने समकक्षों में टॉप 10% में शामिल है।
"म्यूचअल फंड से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचअल फंड को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।