SIP Calculator: रोज 33 रुपए की बचत से बनेंगे 10 लाख रुपए, जानें लगेगा कितना समय? समझें पूरा कैलकुलेशन
SIP calculator duration आप रोजाना 33 रुपए की बचत करके SIP शुरू कर सकते हैं। अगर आप हर दिन 33 रुपए की बचत करते हैं तो महीने के आखिर में यह 1000 रुपए होंगे। जिसे आप एसआईपी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल है कि आखिर हर महीने 1000 रुपए इन्वेस्ट करें तो 10 लाख रुपए कब तक बनेंगे? तो चलिए समझते हैं पूरा हिसाब।
नई दिल्ली| छोटी-सी रकम से बड़ा फंड बनाना है तो एसआईपी (Systematic Investment Plan) सबसे आसान तरीका है। जिसे आप रोजाना 33 रुपए की बचत करके भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप हर दिन 33 रुपए की बचत करते हैं तो महीने के आखिर में यह 1000 रुपए होंगे।
जिसे आप SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल वही है कि आखिर हर महीने 1000 रुपए इन्वेस्ट करें तो 10 लाख रुपए ( Rs 1,000 SIP to Rs 10 lakh) कब तक बनेंगे? तो चलिए समझते हैं पूरा हिसाब।
कितने महीनों में बनेंगे 10 लाख रुपए
मान लीजिए, आप हर महीने 1000 रुपए की एसआईपी करते हैं, जिसका सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो आपका निवेश 20 साल 1 महीने (यानी करीब 241 महीने) बाद 10 लाख रुपए के पार पहुंच (time to build Rs 10 lakh corpus) जाएगा। आपका असली निवेश 2.41 लाख रुपए होगा और बाकी का पैसा कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) से बढ़ता है।
यह भी पढ़ें- SIP या फिर लमसम, म्यूचुअल फंड में कौन देता है ज्यादा रिटर्न? पांच पॉइंट में समझें पूरा कैलकुलेशन
ऐसे समझें पूरा कैलकुलेशन
- मासिक निवेश- 1000 रुपए
- मासिक रिटर्न- 12 प्रतिशत
- महीनों की संख्या- 241 (20 साल 1 महीना)
- कुल जमा- 2,41,000 रुपए
- कुल रिटर्न- 10.10 लाख रुपए
बता दें कि हर महीने 1000 रुपए निवेश करने पर 20 साल में आपका 9.89 लाख रुपए होगी और 241वीं किस्त जाते ही आपकी रकम 10.10 लाख रुपए हो जाएगी।
कितने रिटर्न पर जल्दी बनेंगे 10 लाख
सालाना रिटर्न- 8 प्रतिशत
- साल- 25.5 साल (306 महीने)
- कुल निवेश- 3.06 लाख रुपए
- कुल रिटर्न- 10.02 लाख
सालाना रिटर्न- 10 प्रतिशत
- साल- 22.4 साल (269 महीने)
- कुल निवेश- 2.69 लाख रुपए
- कुल रिटर्न- 10.07 लाख
सालाना रिटर्न- 12 प्रतिशत
- साल- 20.1 साल (241 महीने)
- कुल निवेश- 2.41 लाख रुपए
- कुल रिटर्न- 10.10 लाख
सालाना रिटर्न- 14 प्रतिशत
- साल- 18.2 साल (218 महीने)
- कुल निवेश- 2.18 लाख रुपए
- कुल रिटर्न- 10 लाख
मतलब साफ है कि रिटर्न जितना बेहतर, आपके 10 लाख रुपए उतनी जल्दी बनेंगे। इसलिए निवेश से पहले बेहतरीन रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड्स का रिव्यू करें, तभी निवेश करें।
यह भी पढ़ें- Gold Quality: येलो, पिंक, व्हाइट गोल्ड में क्या फर्क; कीमत, क्वालिटी, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन है बेस्ट?
लंबी अवधि की SIP क्यों ज़रूरी?
शुरुआत में रकम धीरे-धीरे बढ़ती है, लेकिन कंपाउंडिंग का असर कुछ सालों बाद दिखाई देता है। अगर आप बीच में SIP रोकते हैं तो टारगेट तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। चाहें तो हर साल अपनी SIP बढ़ाकर (स्टेप-अप प्लान) इस लक्ष्य तक जल्दी भी पहुंच सकते हैं।
"पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।