Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculator: 100 रुपए महीना की एसआईपी से 10 साल में बनेगा कितना फंड? कैलकुलेशन से समझें फायदे वाली बात

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:22 PM (IST)

    SIP Calculation क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 100 रुपए महीने की SIP से भी आप एक मजबूत फंड बना सकते हैं? सुनने में छोटा लगता है लेकिन लंबी अवधि में यही छोटी बचत बड़ा आकार ले लेती है। अब सवाल है कि अगर आप 10 साल तक हर महीने सिर्फ 100 रुपए निवेश करते हैं तो तो आखिर आपके पास कितना पैसा जमा होगा?

    Hero Image
    100 रुपए महीना की एसआईपी से 10 साल में बनेगा कितना फंड?

    नई दिल्ली| छोटा निवेश करके हर कोई करोड़पति बनने का सपना देखता है। लेकिन शुरुआत कहां से करे यह समझ नहीं आता। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि निवेश के लिए बड़ी रकम चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 100 रुपए महीने की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से भी आप एक मजबूत फंड बना सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने में छोटा लगता है, लेकिन लंबी अवधि में यही छोटी बचत बड़ा आकार ले लेती है। एसआईपी की खासियत यही है कि यह आसान, नियमित और छोटा निवेश है। अब सवाल है कि अगर आप 10 साल तक हर महीने (monthly investment growth) सिर्फ 100 रुपए निवेश करते हैं तो तो आखिर आपके पास कितना पैसा जमा होगा? चलिए कैलकुलेशन (SIP returns calculation) से समझते हैं।

    यह भी पढ़ें- SIP या फिर लमसम, म्यूचुअल फंड में कौन देता है ज्यादा रिटर्न? पांच पॉइंट में समझें पूरा कैलकुलेशन

    कंपाउंडिंग से बढ़ता है आपका पैसा

    SIP निवेश का सबसे आसान तरीका है। इसमें आप हर महीने तय रकम किसी म्यूचुअल फंड में लगाते हैं। धीरे-धीरे यह रकम बढ़ती जाती है और कंपाउंडिंग (power of compounding) की ताकत से बड़ा फंड तैयार होता है।

    मान लीजिए आपने हर महीने 100 रुपए SIP में निवेश किए।

    • कुल अवधि: 10 साल
    • कुल निवेश: 100 रुपए × 12 महीने × 10 साल = 12,000 रुपए 
    • अब अगर औसत रिटर्न 12% सालाना मान लें, तो 10 साल बाद यह रकम करीब 23,500 रुपए हो जाएगी। यानी निवेश दोगुना से भी ज्यादा।
    • अगर रिटर्न 10% रहे, तो फंड लगभग 19,300 रुपए बनेगा। वहीं 14% रिटर्न पर यह बढ़कर करीब 25,700 रुपए तक जा सकता है।

    जितना ज्यादा निवेश, उतना ज्यादा फायदा

    अब यहां समझने वाली बात यह है कि निवेश जितना लंबा होगा, कंपाउंडिंग का असर उतना ज्यादा होगा। 100 रुपए से शुरुआत करने पर रकम छोटी लगेगी, लेकिन अगर धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाए- जैसे 500 या 1000 रुपए महीना तो 10-15 साल में लाखों का फंड तैयार हो सकता है।

    SIP में मार्केट रिस्क जरूर है, लेकिन लंबे समय में यह रिस्क घट जाता है और रिटर्न बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है। 100 रुपए की छोटी शुरुआत भी आपको बचत की आदत सिखा सकती है और लंबी अवधि में अच्छा फंड बना सकती है। असली ताकत रकम की नहीं, बल्कि नियमित निवेश और समय की है। यही कंपाउंडिंग का जादू है, जो छोटे निवेश को बड़ा बना देता है।

    "पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"