Business Idea: 40 दिन में होती है इस चीज की खेती, लखपति बन जाते हैं किसान! जानें फसल का नाम
Business Idea अगर आप कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप खीरे की खेती कर सकते हैं। बहुत से नव युवा किसान खीरे की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खीरे की फसल 40 से 70 दिनों में बड़ी ही आसानी से तैयार हो जाती है।

नई दिल्ली। Business Idea: गर्मियों में सब्जियों की बहुत मांग होती है। अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो 40 दिन में उगने वाली एक ऐसी सब्जी की खेती कर सकते हैं जो आपको लखपति बना सकती है। ये फसल अधिकतर गर्मियों में ही उगाई जाती है। इस सब्जी को हम खीरा कहते हैं। इसका इस्तेमाल साल के 12 महीनों होता है। क्योंकि हम खाने के साथ सलाद जरूर खाते हैं। और सलाद में खीरा जरूरी होता है। इसलिए इस सब्जी को सभी खरीदते हैं। अगर आपके पास जमीन है तो आप 40 दिनों में खीरे की खेती करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। मोटी कमाई के लिए यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
खीरे का उत्पादन लगभग देश के सभी हिस्सों में किया जाता है। वैसे तो इसकी डिमांड हर सीजन में होती है लेकिन गर्मियों में खीरे की मांग और बढ़ जाती है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसे लोग कच्चा खाना भी पसंद करते हैं। इसे खाने से बॉडी को पानी भी मिलता है।
कैसे करें खीरे की खेती
खीरे की खेती अधिकतर रेतीली दोमट मिट्टी में की जाती है। इसे भारी मि्टटी में भी उगाया जा सकता है। बस कोशिश ये रहनी चाहिए कि पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी हो। पानी रुकना नहीं चाहिए। रेतीली मिट्टी में पानी सूख जाता है। इसलिए यह खीरे की फसल के लिए बेहतर होती है। अगर आपके पास खेत है तो अपने खेत की अच्छे से जुताई करें और फिर उसे बराबर कर लें। इसके बाद आपको खीरे की फसल बोनी है।
कोशिश करें कि खेत में हमेशा नमी बनी रहे। फसल की हल्की सिंचाई करें। कोशिश करें कि पानी खेत में जमा न हो। हर सप्ताह थोड़ी-थोड़ी सिंचाई की जा सकती है।
40 से 70 दिन में फसल होती है तैयार
खीरे की फसल को तैयार होने में 40 से 70 दिन तक का समय लगता है। एक बार फसल तैयार होने पर आप इसे व्यापारी से अच्छे दामों पर बेचना शुरू कर सकते हैं। एक हेक्टेयर में करीब 60 से 70 क्विंटल खीरे की फसल होती है। अगर आपके पास खेत है तो आप आसानी से खीरे की खेती करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। बहुत से किसान तो पॉली फार्मिंग में खीरे की खेती करके एक सीजन में 10 से 12 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।