Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME LOAN: बिजनेस शुरू करना है, लेकिन नहीं हैं पैसे; तो सरकार देगी लाखों का लोन, जानें कैसे?

    MSME LOAN आज के समय में बिजनेस करना बहुत ही आसान है। सरकार कई प्रकार की ऐसी योजनाएं (Government Loan Schemes) चलाती है जिसके जरिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को लोन मुहैया कराया जाता है। अगर आप भी अपना शुरू करना चाहते हैं तो आपको भी बिना गारंटी लोन मिल सकता है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    MSME LOAN: बिजनेस शुरू करना है, लेकिन नहीं हैं पैसे; तो सरकार देगी लाखों का लोन

    नई दिल्ली। अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है और आपके पास पैसा नहीं हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। सरकार MSME के लिए कई प्रकार की योजनाएं (Government Loan Schemes) चलाती है। इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बिजनेस करने के लिए लोन (Business Loan) दिया जाता है। इन्हीं में एक योजना है पीएम मुद्रा लोन योजना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल 2015 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी। अब तक इसके जरिए ₹32.61 लाख करोड़ मूल्य के 52 करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं। व्यावसायिक विकास अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा है। 

    इन्हें मिलता है PM Mudra Yojana के तहत लोन

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार बिना गारंटी  किसान, छोटे कारीगर, दुकानदार, होम बेस्ड बिजनेस, महिला उद्यमी,  नया बिजनेस शुरू करने वाले स्टार्टअप, MSME, रेहड़ी-पटरी वाले, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप खुदरा विक्रेता, व्यापारी, छोटे निर्माता, पार्टनरशिप फर्म आदि को लोन मुहैया कराती है। अगर आपके पास कुछ आईडिया है तो आपको इस योजना के जरिए सरकार से लाखों रुपये का लोन मिल सकता है।

    कहां और कैसे मिलेगा लोन?

    ये ऋण वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, लघु वित्त बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं। अगर आप अपना उद्यम शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकता है या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    आपको अपने बिजनेस का प्लान सरकार को बताना होगा कि आप कैसे उसे स्केल करेंगे। लोकेशन क्या है। किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी। अगर आपके आइडिया में दम है तो सरकार विभिन्न NBFC और बैंकों के जरिए आपको यह लोन दिलाती है।  

    कितने रुपये तक का मिलेगा लोन?

     इस योजना के तहत आपको चार कैटेगरी के तहत लोन मिल सकता है। शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन, तरुण मुद्रा लोन और तरुण प्लस मुद्रा लोन। सभी की राशि अलग-अलग है। जैसे शिशु मुद्रा लोन में आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है। 

    वहीं, किशोर मुद्रा लोन के तहत आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये का लोन इस योजना के जरिए मिल सकता है। और तरुण प्लनस मुद्रा लोन के तहत आपको 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं मिलता MSME योजनाओं से लाखों रुपये का फायदा, रजिस्ट्रेशन के बाद ये सर्टिफिकेट जरूरी