Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passive Income: इन फिक्‍स्‍ड स्कीम में जारी रहेगी इनकम, सैलरी से मिल जाएगी Freedom

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 07:00 PM (IST)

    Monthly Passive Income Schemes अपने खर्चों को पूरा करने के लिए हम सैलरी का इंतजार करते हैं।  हर महीने की सैलरी से हम अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं तो वहीं उसमें से कुछ हिस्सा हम सेविंग करते हैं। वर्तमान में निवेश के कई ऑप्शन मौजूद है। इनमें से मंथली पेसिव इनकम स्कीम भी अच्छा ऑप्शन है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    इन फिक्‍स्‍ड स्कीम में जारी रहेगी इनकम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मंथली सैलरी बहुत जरूरी हो गया है। हर कोई महीने के शुरुआत में सैलरी का इंतजार करते हैं। सैलरी का एक बड़ा हिस्सा हमारी सैलरी से निकल जाता है। इसके अलावा एक हिस्सा हम निवेश या सेविंग के लिए भी रखते हैं। सेविंग को हम भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी सैलरी के अलावा भी आपको अलग से मंथली इनकम मिलती जाए तो आज हम आपको मंथली पैसिव इनकम स्कीम के बारे में बताएंगे। यह एक तरह का इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। यह हर महीने पैसा कमाने में आपकी मदद करता है।

    मंथली पैसिव इनकम में कई फिक्स्ड स्कीम शामिल है। इन स्कीम के जरिये आर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme ) काफी अच्छा ऑप्शन है। यह एक सेविंग प्रोग्राम है। इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है और बाद में इसमें से कुछ हिस्सा मंथली इनकम के तौर पर मिलता जाता है। इस स्कीम में जो ब्याज मिलता है वो पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

    बता दें कि वर्तमान में इस स्कीम में 7.4 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।

    यह भी पढ़ें- फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी मिलती है राउंड ट्रिप टिकट की सुविधा, जानें आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

    लॉन्ग-टर्म गवर्मेंट बॉन्ड

    निवेश के लिए लॉन्ग-टर्म गवर्नमेंट बॉन्ड (Long-Term Government Bonds) भी काफी पॉपुलर ऑप्शन है। इसमें निवेश के जरिये आप मंथली कमा सकते हैं। अगर आप कम रिस्क लेना चाहते हैं तो यह बॉन्ड काफी अच्छा ऑप्शन होता है। इसमें हर महीने निवेश राशि पर ब्याज मिलता है। बता दें कि इसकी मैच्योर होने का टेन्योर 5 से 40 वर्ष का होता है।

    सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान

    सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) में निवेश के जरिये भी आप नियमित रूप से आय का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आप रेगुलर इनकम का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस प्लान में आप एक नियमित अंतराल में म्यूचुअल फंड से निकासी कर सकते हैं। यह आपकी सैलरी के अलावा नियमित इनकम के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।

    इक्विटी शेयर डिविडेंड

    अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो डिविडेंड (Equity Share Dividend) के जरिये भी आप अपनी मंथली इनकम को बढ़ा सकते हैं। यहां तक कि अलग आप किसी उच्च लाभांश में निवेश करते हैं तो यह आपके पोर्टफोलियो को भी डाइवर्स करता है।

    वार्षिक योजना

    भारतीय जीवन बीमा कंपनी कई वार्षिक स्कीम (Annuity Plans) पेश करती है। इसमें आप कम रिस्क लेकर इनकम कमा सकते हैं। इसमें आपको एक फिक्स्ड इनकम को बनाए रखने के लिए एकमुश्त निवेश करना होता है। निवेश से पहले आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।  

    यह भी पढ़ें- Income Tax: इन्वेस्टमेंट पर लेना चाहते हैं टैक्स बेनिफिट, जानें किस निवेश पर कौन-से सेक्शन से कम हो जाएगा आपका कर