Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी मिलती है राउंड ट्रिप टिकट की सुविधा, जानें आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 10:41 AM (IST)

    Indian Railway Rule आप भी होली या फिर बच्चों के एग्जाम के बाद घूमने के लिए ट्रेन की टिकट कराने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में मिल रही राउंड ट्रिप टिकट की सुविधा भारतीय रेलवे भी देती है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कैसे आईआरसीटीसी के जरिये  राउंड ट्रिप टिकट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी मिलती है राउंड ट्रिप टिकट की सुविधा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नेटवर्क सबसे बड़ा है। कई लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए यात्रियों को कई तरह की सुविधा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे जिसके बारे में कई यात्री नहीं जानते हैं।

    होली या फिर लॉन्ग वीकेंड पर कई लोग घूमने के लिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे में उन्हें आने-जाने की अलग टिकट बुक करनी होती है। यात्रियों को नहीं पता होता है कि अब वह फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट (Round Trip Train Ticket) बुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन और काउंटर पर जाकर आसानी से बुक किया जा सकता है।

    इसे ऐसे समझें कि अगर आप 20 मार्च को ट्रेन से जाने और 26 मार्च को वापस आने के लिए ट्रेन कि टिकट करवाते हैं तो आपको राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट में केवल एक ही टिकट बुक करवानी होती है। राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट में यात्री का समय काफी बचता है। इसमें यात्री को आने-जाने की दो टिकट बुक नहीं करवाना होता है।

    यह भी पढ़ें- Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह

    ऑनलाइन कैसे करें टिकट बुक

    • आपको आईआरसीटीसी के पोर्टल (www.irctc.co.in) पर जाना है।
    • लॉग-इन करने के बाद आपको  ‘Book your ticket’ पर क्लिक करना है।
    • अब आपको सभी डिटेल्स को भरना होगा और  ‘Find trains’ को सेलेक्ट करें।
    • यहां आपके सामने ट्रेन लिस्ट शो होगी उसमें से ट्रेन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद किराए और सीट की उपलब्धता जानने के लिए  ‘Check availability and fare’ पर क्लिक करें।

    • अब  ‘Book now’ पर क्लिक करें और सभी जानकारी को भरें फिर पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • ऑप क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेमेंट वॉलेट से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
    • पेमेंट हो जाने के बाद आपको पेज पर  टिकट कंफर्मेशन शो होगा।
    • अब ‘Book Return/Onward Ticket’ पर जाकर आप आसानी से स्टेप को फॉलो करके वापसी की टिकट बुक कर सकते हैं।

    टिकट काउंटर पर कैसे करें टिकट बुक

    आप रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट के लिए फॉर्म भरे। फॉर्म में आपको आने-जाने की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको इसमें ट्रेन नंबर और कोच भी भरना होगा। इसका मतलब है कि आपको बताना होगा कि आप स्लीपर, एसी या फिर कौन-सी कैटेगरी के लिए आप टिकट बुक कर रहे हैं।

    पूरा फॉर्म में भरने के बाद आपको काउंटर से आसानी से आने-जाने दोनों की टिकट मिल जाएगी।  

    यह भी पढ़ें- Income Tax: इन्वेस्टमेंट पर लेना चाहते हैं टैक्स बेनिफिट, जानें किस निवेश पर कौन-से सेक्शन से कम हो जाएगा आपका कर