सोने में निवेश का 'अक्षय' मंत्र
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को आम भारतीय शुभ मानते हैं। इसलिए इस दिन इस कीमती धातु की घरेलू मांग बढ़ जाती है। इस अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी के तीन मंत्र आपके त्योहार को और शुभ बना सकते हैं। पहला मंत्र ऑनलाइन शॉपिंग का है।
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को आम भारतीय शुभ मानते हैं। इसलिए इस दिन इस कीमती धातु की घरेलू मांग बढ़ जाती है। इस अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी के तीन मंत्र आपके त्योहार को और शुभ बना सकते हैं। पहला मंत्र ऑनलाइन शॉपिंग का है। दूसरा पेपर फार्म में निवेश और तीसरा और सबसे अहम मंत्र खरीदारी को सुरक्षित बनाने का है।
परंपरागत दुकानों से जेवरात खरीदने से इतर आजकल जो तरीका सबसे ज्यादा प्रचलित हो रहा है वह है ऑनलाइन शापिंग का। इंटरनेट के जरिये शॉपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको शुद्ध सोना पारदर्शी कीमत पर आसानी से मिल जाता है। छोटे-बड़े ब्रांड्स के कई विकल्प एक साथ उपलब्ध होने से आप कीमत की जांच आसानी से कर सकते हैं।
ब्लूस्टोन डॉटकॉम पर आपको गोल्ड माइन सेविंग स्कीम का जिक्र मिलेगा, जो 21 माह की किस्त के बाद तीन किस्तें अपनी ओर से दे कर आपको 14.28 फीसद का फायदा पहुंचाने का दावा करता है। योजना के खत्म होने बाद आप जमा राशि की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, बीआइएस, एचकेडी डायमंड लैब कनाडा, जेमलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका जैसे ज्वेलरी सर्टिफिकेट जेवरात की शुद्धता सत्यापित करते हैं। कैरेटलेन डॉटकॉम 'ट्राई ऐट होम' की सुविधा दे रहा है। 20 हजार से अधिक की खरीद पर 15 फीसद छूट भी दी जा रही है।
सोना खरीदने के लिए शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार का इस्तेमाल भी काफी जोर पकड़ रहा है। शेयर बाजार के गोल्ड म्युचुअल फंडों (गोल्ड ईटीएफ) में निवेश आपको सुरक्षित तरीके से शुद्ध सोने की खरीदारी का मौका देता है। इससे मेकिंग चार्ज के झंझट से भी मुक्ति मिल जाती है। एक साल बाद इसे बेचने पर टर्म कैपिटल गेन नहीं लगने से इस निवेश से आपको टैक्स में भी बचत हो जाती है। कमोडिटी एक्सचेंज की ई-गोल्ड स्कीम के जरिये भी सोने में निवेश अच्छा विकल्प है। ध्यान रहे कि सोने और चांदी के सिक्के बैंकों से यह समझते हुए खरीदें कि बैंक इन्हें वापस नहीं लेते। देवी-देवताओं के चित्र वाले सिक्कों को भी वापस करने में दिक्कत होती है।
बरतें सावधानी:
वर्ष 2006 में बीआइएस ने दिल्ली, गुड़गांव, मेरठ, चंडीगढ़, रांची, कानपुर जैसे 16 बड़े शहरों में एक सर्वे कराया था। इन शहरों के ज्वेलरों से लिए गए 162 सैंपल्स में से केवल 10 फीसद जेवरात ही उतने शुद्ध निकले जितने का दावा किया गया था। इस सर्वेक्षण के बाद हॉलमार्क को लेकर सरकार काफी गंभीर हुई और 2010 में इसके लिए योजना भी शुरू की गई, लेकिन अभी तक इसे कानूनी तौर पर जरूरी नहीं बनाया गया है। आपको ज्वेलर से यह पूछने का पूरा हक है कि वह बीआइएस द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं। नियमों का पालन नहीं करने पर उसके बीआइएस मार्क का लाइसेंस रद किया जा सकता है और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
हॉलमार्किग क्या है?:
हॉलमार्किग वास्तव में पांच चिन्हों का एक समूह है। सबसे पहले आपको ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआइएस मार्क पर ध्यान देना होगा। दूसरा है सोने की शुद्धता के लिए दिया जाने वाला नंबर। ये नंबर काफी छोटे होते हैं। इन्हें देखने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं। 23 कैरट सोने के लिए आपको गहनों पर 958 नंबर लिखा मिलेगा। इसी तरह 22 कैरेट के लिए 916, 21 कैरेट के लिए 875 और नौ कैरेट के लिए 375 जैसे अंक खुदे दिख जाएंगे। तीसरी चीज है बीआइएस द्वारा मान्यता प्राप्त हॉलमार्किग और एसेइंग सेंटर का लोगो जहां पर इस सोने की शुद्धता की जांच की गई है। चौथा, आपको देखना होगा कि किस साल हॉलमार्किग की गई है। साल 2000 के लिए आपको अंग्रेजी का ए अक्षर मिलेगा और साल 2002 के लिए बी और 2008 के लिए जे अक्षर खुदा मिल जाएगा। आपको ज्वेलर का लोगो भी देखना होगा और यह भी कि आपका ज्वेलर बीआइएस द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं।
समझें कैरेट का खेल:
-24 कैरेट: सौ फीसद शुद्ध, ज्वेलरी में इस्तेमाल नहीं
-22 कैरेट: 91.7 फीसद शुद्ध, ज्वेलरी के लिए उपयुक्त नहीं फिर भी पॉपुलर
-18 कैरेट: 75 फीसद शुद्ध, अच्छे बैलेंस वाली ज्वेलरी में इस्तेमाल
-14 कैरेट: 58.3 फीसद, शुद्ध ज्वेलरी बनाने में खूब इस्तेमाल
-2 कैरेट: 50 फीसद, शुद्ध गहनों के लिए उपयुक्त नहीं न्यूनतम स्तर का
-10 कैरेट: 41.7 फीसद, शुद्ध ज्वेलरी में स्वीकार्य नहीं
तरह-तरह के ऑफर:
-इंडिया पोस्ट सोने के सिक्कों की खरीद पर सात फीसद छूट ऑफर कर रहा है। चुनिंदा पोस्ट ऑफिसों में यह उपलब्ध है।
-ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शाप क्लूज डॉटकॉम पर पर इन्फिनियम और अनंतमुद्रा ब्रांड के 24 कैरेट शुद्ध सोने के सिक्कों पर 10 फीसद की छूट चल रही है।
-बंबई शेयर बाजार ने 13 मई को गोल्ड ईटीएफ में निवेश पर ट्रांजेक्शन चार्ज हटा दिया है।
-श्री ज्वेलर्स हीरे की खरीद पर इतनी ही मात्रा में सोना फ्री और सोने की खरीद पर इतनी ही मात्रा में चांदी फ्री का ऑफर ले कर आया है।
-आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल के गोल्ड ईटीएफ में 20 हजार रुपये तक के निवेश पर 25 फीसद ब्रोकरेज वापस करने का ऑफर किया जा रहा है। इसकेअलावा ईजीगो-वन डॉटकॉम पर घरेलू उड़ान पर 500 रुपये की छूट का ऑफर दिया जा रहा है।
-तनिष्क दो लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात की खरीदारी पर 15 फीसद छूट दे रही है।
-गीतांजली जेम्स पर 5 से 100 ग्राम के सोने के सिक्कों की खरीद पर इतनी ही ग्राम का चांदी का सिक्का मुफ्त मिल रहा है।
-तारा ज्वेलरी सोने के सिक्कों पर मेकिंग चार्ज नहीं लेने का दावा कर रही है और हर ग्राम सोने की खरीद पर 100 रुपये की छूट दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।