आपके लिए कितना फायदेमंद है Single Premium Term Plan? कहीं लुट न जाए आपकी मेहनत की कमाई
What is Single Premium Term Plan? सिंगल प्रीमियम टर्म प्लान एक प्रकार जीवन बीमा होता है। इसमें रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान की तहत बार-बार प्रीमियम नहीं ...और पढ़ें
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जीवन बीमा पॉलिसी सभी लोगों के लिए आज के समय में जरूरत बन गई है। बीमा पॉलिसी का एक सबसे बड़ा झंझट यह है कि आपको हर महीने, तिमाही, छिमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम चुकाना पड़ता है। लेकिन एक टर्म प्लान है, जिसमें जीवन में एक बार ही आपको प्रीमियम चुकाना पड़ता है। इस पॉलिसी का नाम सिंगल प्रीमियम टर्म प्लान (Single Premium Term Plan) है।
क्या होता है Single Premium Term Plan?
सिंगल प्रीमियम टर्म प्लान एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी होती है। इसको खरीदते समय केवल एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है और बीमा कवर का लाभ अगले 20-30 साल तक मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये कि इसमें आपको बार-बार प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं होती है।
.jpg)
किस व्यक्ति को लेना चाहिए Single Premium Term Plan?
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से सिंगल प्रीमियम टर्म प्लान उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया था, जिनकी शॉर्ट टर्म में आय अधिक होती है। जैसे क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स आदि। इससे फायदा ये होता है कि इन लोगों को एक बार में अपना पूरा प्रीमियम चुकाना होता है और जीवन भर इन्हें बीमा का लाभ मिलता है।
रेगुलर टर्म प्लान से कितना अलग सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान
रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान में आपको चुनी हुई अवधि तक प्रीमियम चुकाना होता है। यह आमतौर पर 30 साल तक होता है। लिमिटेड प्रीमियम प्लान में पांच से 10 साल तक प्रीमियम चुकाना होगा। आगे इसका लाभ मिलता है। सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान में एक ही बार में आपको पूरे प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
उदाहरण से समझते हैं। उगर किसी व्यक्ति ने 25 साल की उम्र में 60 वर्ष तक का रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान लिया है तो उसे 35 साल और प्रीमियम चुकाना होगा। रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान लेने पर तय अवधि हुई अवधि (5 से लेकर 10 साल तक) प्रीमियम का भुगतान करना होगा। वहीं, सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान में 25 की उम्र में ही पूरी प्रीमियम देना होगा।
.jpg)
क्या सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान है बेहतर ऑप्शन?
रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान में आपको धीरे-धीरे अपने जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान करना होता है। ऐसे में अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी समाप्त होने से पहले ही हो जाती है तो उसे प्रीमियम का भुगतान भी नहीं करना पड़ता है। नॉमिनी को पूरा जीवन बीमा का पैसा मिल जाएगा।
सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान में एक ही बार में आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है। लेकिन आपको आगे कोई भी प्रीमियम नहीं चुकाना होता।
ऐसे में अगर आप किसी ऐसे पेशे में काम करते हैं जहां पर आय छोटे समय के लिए है तो सिंगल टर्म प्रीमियम प्लान लेना बेहतर होता है, जबकि रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान उनके लिए बेहतर रहता है जहां आय लंबे समय या आपके जीवनभर रहती है। रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान लेने पर आप रेगुलर प्रीमियम टर्म प्लान में दी जाने वाली रकम को कहीं निवेश करके भी रिटर्न हासिल कर सकते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।