Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सरकार देती है 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, जानें कैसे करें आवेदन

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana सरकार द्वारा आम जनता को लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चला रही है। इस योजना में लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस योजना में आवेदन करने का प्रोसेस क्या है और इसमें कितना निवेश करना होता है।  

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 22 Apr 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सरकार देती है 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार सभी वर्ग को आर्थिक लाभ देने के लिए कई स्कीम चला रही है। इन स्कीम में से एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है। यह योजना वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। यह एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMJJBY के बारे में

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) प्लान है। इसका लाभ मृत्यु के बाद पॉलिसी होल्डर के परिवार को मिलता है।

    इसका मतलब है कि अगर पॉलिसी होल्डर की बीमारी, दुर्घटना और किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, अगर योजना की अवधि पूरी होने तक निवेशक को कुछ नहीं होता है तो उसे लाभ नहीं दिया जाता है।

    इस स्कीम का फायदा 18 से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। इस योजना में आवेदन के बाद निवेशक चाहें तो ऑटो डेबिट (Auto-Debit) का भी इस्तेमाल कर सकता है।

    इस स्कीम में सरकार कम राशि में इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है। इसमें कोई भी नागरिक मात्र 436 रुपये सालाना का निवेश करके 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस ले सकता है।

    वर्ष 2022 से पहले पॉलिसी को खरीदने के लिए केवल 330 रुपये का भुगतान करना होता था, बाद में सरकार ने इसे बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया। इस पॉलिसी में दिये जाने वाला प्रीमियम 1 जून से लेकर अगले साल 31 मई तक के लिए मान्य रहता है।

    यह भी पढ़ें- सरकार ने इन FAKE Banking और Trading Apps को लेकर किया आगाह, यूजर्स को दी चेतावन

    कैसे करें आवेदन

    अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक या फिर एलआईसी (LIC) ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

    इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account Passbook) और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Gold Storage Rule: घर पर केवल इतना ही रख सकते हैं सोना, लिमिट से ज्यादा रखने पर देना होगा हिसाब