Move to Jagran APP

LIC Jeevan Umang: सिर्फ 45 रुपये जमा करके जिंदगी भर पाएं 36 हजार सालाना, जानें इस पॉलिसी के फायदे

LIC Jeevan Umang यूं तो एलआईसी की ऐसी कई पॉलिसी हैं जो ग्राहकों के बीच खासी लोकप्रिय हैं लेकिन यहां हम आपको जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आप 45 रुपये जमा कर 36 हजार रुपये हर साल पा सकते हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Fri, 07 Oct 2022 06:50 AM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 06:50 AM (IST)
LIC Jeevan Umang: सिर्फ 45 रुपये जमा करके जिंदगी भर पाएं 36 हजार सालाना, जानें इस पॉलिसी के फायदे
LIC Jeevan Umang: invest 45 rupees daily and get 36000 pension (Pic Courtesy-LIC)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC Jeevan Umang: जब भी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की बात आती है, ज्यादातर लोग इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चुनाव करते हैं। ग्राहकों तक अपनी पहुंच और अलग-अलग योजनाओं के कारण एलआईसी बहुत लोकप्रिय है। अगर आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न वाले इनवेस्टमेंट प्लान की तलाश में हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको सालाना पैसा मिलने के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलते हैं।

loksabha election banner

अगर आप युवा हैं और कम पैसा लगाकर बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो LIC की जीवन उमंग पालिसी के बारे में विचार करें। इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है। हर महीने में सिर्फ 1400 रुपये जमा करने पर आपके पास 25 लाख रुपये की पूंजी तैयार हो जाती है। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपको रोजाना सिर्फ 47 रुपये इस पॉलिसी में निवेश करना है। मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिल जाएंगे।

पेंशन के साथ मैच्योरिटी बेनिफिट भी

अगर आप किसी पेंशन स्कीम के बारे में सोच रहे हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग बेहतर विकल्प है। मान लीजिए, यदि आपकी उम्र 26 साल है और आप 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए जीवन उमग पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 1,350 रुपये का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपका सालाना प्रीमियम 15,882 रुपये होगा। 30 साल बाद आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपये हो जाएगा। अगर आपने लगातार 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान कर लिया तो आपको 31वें वर्ष से हर साल 36,000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी। यही नहीं, यह पैसा तब तक मिलेगा, जब तक आपका जीवन है।

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के दूसरे फायदे

  • अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।
  • एलआईसी जीवन उमंग के तहत बेसिक इंशोरेंस अमाउंट 2 लाख रुपये है।
  • अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाएगा।
  • नॉमिनी चाहे तो पैसा एक साथ या किस्तों में ले सकता है।
  • यदि पॉलिसीधारक 100 वर्ष या प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो हर साल उसे Basic Sum Assured के 8 प्रतिशत के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें-

PM Kisan Yojana 12th Installment: 12वीं किस्त के पैसे से पहले पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव, जानिए सभी डिटेल

Investing in Property: महंगा न पड़ जाए बंपर डिस्काउंट का लालच, प्रॉपर्टी खरीदते समय याद रखें ये बातें

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.