Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्‍या आपको भी बीमा कंपनी ने किया है परेशान? जानें, कहां और कैसे करें शिकायत

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 07:17 AM (IST)

    इंश्योरेंस कंपनी से संतुष्ट नहीं रहने वाले बीमाधारक अपनी शिकायत कर सकते हैं। IRDAI के पास बीमा कंपनियों के खिलाफ पॉलिसीधारकों की शिकायतें दर्ज करने का मेकेनिज्म है। कैसे और कहां शिकायत करना है हम यहां बता रहे हैं।

    Hero Image
    बीमा कंपनियों के खिलाफ कब और कहां करें शिकायत

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप इंश्योरेंस कंपनी से संतुष्ट नहीं हैं तो आप शिकायत कर सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के पास बीमा कंपनियों के खिलाफ पॉलिसीधारकों की शिकायतें दर्ज करने के लिए एक मेकेनिज्म है। आपकी शिकायत का निवारण कैसे होगा हम यहां बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा कंपनी से करें शिकायत

    आप पहले लिखित शिकायत दर्ज करके बीमा कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी (GRO) से संपर्क कर सकते हैं। जीआरओ उचित अवधि में शिकायत का समाधान करता है। अगर 15 कार्य दिवसों के भीतर GRO से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है, तो आप IRDAI से संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: आपके आधार पर कितने लोगों ने लिया है SIM, झटपट करें मालूम, जानिए सबसे आसान तरीका

    IRDAI को शिकायत भेजने के लिए आपको क्या करना होगा

    टोल-फ्री नंबर 155255 पर IRDAI के शिकायत निवारण सेल से संपर्क करें।

    किसी भी आवश्यक दस्तावेजी प्रमाण के साथ शिकायत @irdai.gov.in पर एक ई-मेल भेजें।

    IRDAI शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को एक लिखित शिकायत मेल करें।

    IRDAI के ऑनलाइन पोर्टल आईजीएमएस पर शिकायत दर्ज करें।

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    क्या है प्रोसेस

    उपरोक्त किसी भी माध्यम से IRDAI के पास रजिस्टर्ड शिकायतों को बीमा कंपनी को निर्धारित समय के भीतर पॉलिसीधारक को समाधान देना होगा।

    यदि आप बीमा कंपनी द्वारा पेश किए गए समाधान से संतुष्ट नहीं हैं, तो शिकायत को आगे बीमा लोकपाल के पास भेजा जा सकता है, यदि वह लोकपाल के दायरे में आती है।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    ध्यान रखें ये बातें

    1. रजिस्टर्ड शिकायत से संबंधित लिखित पावती या संदर्भ संख्या लेना महत्वपूर्ण है, जिसका उपयोग आगे पत्राचार के लिए किया जाएगा।

    2. IGMS के माध्यम से शिकायत दर्ज करने से इसका समाधान होने तक इसकी स्थिति पर आसानी से नज़र रखी जा सकती है।