Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Insurance के नाम पर आपके पास Mediclaim तो नहीं, दोनों के बीच क्या होता है अंतर; आपके लिए कौन-सा जरूरी

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 06 May 2023 02:42 PM (IST)

    Health Insurance vs Mediclaim Difference कई लोगों को बीमा एजेंट की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर मेडिक्लेम बेच दिया जाता है। ऐसे में आपको इस धोखे से बचने के लिए दोनों के बीच अंतर पता होना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Health Insurance vs Mediclaim Difference: Important Points for policyholder

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय लोग काफी सारी गलतियां कर देते हैं। उसमें सबसे बड़ी एक कॉमन गलती यह है कि लोग मेडिक्लेम (Mediclaim) को ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) समझने की गलती कर देते हैं। बहुत कम को ही मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस के बीच के अंतर पता हेता है। आइए जानते हैं दोनों के बीच अंतर क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है मेडिक्लेम? (What is Mediclaim)

    मेडिक्लेम एक प्रकार का इंश्योरेंस प्लान होता है जो कि पॉलिसीहोल्डर को हेल्थ इमरजेंसी के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसमें केवल अस्पताल के खर्चों को कवर किया जाता है, जबकि मेडिकल खर्चों को पॉलिसीहोल्डर द्वारा उठाया जाता है।

    क्या होता है हेल्थ इंश्योरेंस?(What is Health Insurance)

    हेल्थ इंश्योरेंस में मेडिकल और सर्जिकल दोनों को कवर किया जाता है। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस में कैशलैस इलाज की भी सुविधा मिलती है। वहीं, हॉस्पीटल में भर्ती होने से पहले से लेकर उसके बाद होने वाले सभी खर्चे कवर किए जाते हैं।

    मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस के बीच अंतर

    • मेडिक्लेम में केवल हॉस्पीटल में होने वाले खर्च को कवर किया जाता है, जबकि हेल्थ इंश्योरेंस में अन्य खर्चों को भी कवर किया जाता है।
    • मेडिक्लेम में ऐड-ऑन कवर नहीं ले सकते हैं, जबकि हेल्थ इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस, मैटरनिटी बेनिफिट और अन्य ऐड-ऑन कवर मिलते हैं।
    • मेडिक्लेम में कवर लिमिटेड होता है और ज्यादातर मामलों में पांच लाख से अधिक नहीं होता है। वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस में कवर आप पर निर्भर करता है और ये करोड़ों में भी हो सकता है।
    • कवरेज कम होने के कारण मेडिक्लेम, हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना में सस्ता होता है।
    • मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस दोनों ही मेडिकल इमरजेंसी के समय सहायता उपलब्ध कराते हैं।