Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card से मिलता है पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज; करोड़ों लोग उठा रहे लाभ, ऐसे चेक करें पात्रता

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 06:10 PM (IST)

    Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की हेल्थ योजना है। इसे 2018 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है जिससे व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।

    Hero Image
    Ayushman Card how check eligibility (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Ayushman Bharat Yojana in Hindi केंद्र सरकार की ओर से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना, जिसे पहले आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के नाम से जाना जाता था। केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम की शुरुआत 2018 में की गई थी और अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत लाभार्थी किसी भी अस्पताल से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करा सकता है और उसे एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, हर कोई इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। सरकार द्वारा योजना का लाभ देश के गरीब तबके के लोगों को दिया जाता है।

    आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)

    केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से लाभार्थी अस्पताल में जाकर पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आप आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाकर पात्रता भी चेक कर सकते हैं।

    कौन कर सकता है आवेदन

    आयुष्मान भारत के लिए 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही आप नाम SECC-11 में होना चाहिए।

    ऐसे चेक करें आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

    • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।
    • इसके बाद ‘am i eligible’ पर क्लिक करें।
    • फिर मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा दर्ज करें।
    • इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें।
    • फिर नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
    • यहां दो विकल्प होंगे। पहले में राशन कार्ड और दूसरे में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
    • फिर आपकी पात्रता पता लग जाएगी।

    इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें-

    FPI Inflow: भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों ने बरसाया पैसा, दिसंबर में किया 10,555 करोड़ का निवेश

    PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सिर्फ 436 रुपये में मिलता है दो लाख का जीवन बीमा, जानें क्या है ये सरकारी योजना

     

    comedy show banner