FPI Inflow: भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों ने बरसाया पैसा, दिसंबर में किया 10,555 करोड़ का निवेश
FPI Inflow भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम है। दिसंबर में विदेशी निवेशकों (FPI) ने अब तक 10555 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं पिछले महीने भी 36200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सकारात्मक रुख जारी है। दिसंबर में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) की ओर से 10,555 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। ये निवेश ऐसे समय पर किया गया है, जब अमेरिका में महंगाई के साथ कच्चे तेल की कीमत में कमी आ रही है।
डिपोजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा 1 से 16 दिसंबर के बीच 10,555 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। पिछले महीने विदेशी निवेशकों की ओर से 36,200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इससे पहले अक्टूबर में 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये बाजार से निकाले थे।
FPI के निवेश में जारी रहेगा उतार- चढ़ाव
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि FPI से आने वाले निवेश में आगे उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है। दुनिया में बड़े केंद्रीय बैंकों की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए लगातार ब्याज दरों को बढ़ाना इसके पीछे की बड़ी वजह है।
इन सेक्टरों में विदेशी निवेशक कर रहे खरीदारी
सेक्टरों के हिसाब से देखें, तो विदेशी निवेशकों द्वारा फाइनेंशियल में जमकर दांव लगाया जा रहा है। वहीं, कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम सेक्टर में बिक्री कर रहे हैं। 2022 में अब तक विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजारों से 1.22 लाख करोड़ रुपये निकाले जा चुके हैं।
घरेलू फंड विदेशी निवेशकों पर भारी
जियोजित फाइनेंशियल के विजयकुमार ने कहा कि 2022 में एफपीआई द्वारा बिकवाली के बाद भी निफ्टी करीब पांच प्रतिशत ऊपर है। डीआईआई और रिटेल निवेशकों की ओर से की जारी खरीदारी की वजह से ये संभव हो पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।