Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में दवा, ट्रक और फर्नीचर कौन सी कंपनियां भेजती हैं, देखें टॉप निर्यातक की पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फार्मा उत्पादों पर 100% टैरिफ और अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। भारत से अमेरिका को जेनरिक दवाएं निर्यात करने वाली शीर्ष कंपनियों में सन फार्मा अरबिंदो फार्मा डॉ. रेड्डीज लैब्स सिप्ला और ल्यूपिन शामिल हैं। किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी के निर्यात में मैजिक वुड्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड अग्रणी है।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की।

     नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ साथ ही 1 अक्टूबर से रसोई कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। ऐसे में हम आपको अमेरिका में एक्सपोर्ट करने वाले ब्रांड्स के नाम बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियां जेनरिक दवाओं (Generic drugs) के लिए जानी जाती हैं और अमेरिका उनका सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। 

    टॉप 5 फार्मा प्रोडक्ट निर्यातक कंपनियां

    फार्मा कंपनी का नाम अमेरिका में खासियत
    1 Sun Pharma सबसे बड़ा निर्यातक, स्पेशल्टी और जेनरिक
    2 Aurobindo Pharma  ज्यादातर जेनरिक पोर्टफोलियो
    3 Dr. Reddy's Labs मजबूत ब्रांडेड और OTC मौजूदगी
    4 Cipla रेस्पिरेटरी और एंटीवायरल दवाएं
    5 Lupin कार्डियो और डायबिटीज दवाएं

    किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी एक्सपोर्टर

    भारत से अमेरिका को किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी यूनिट्स का निर्यात करने वाली प्रमुख कंपनियों में Magick Woods Exports Pvt Ltd सबसे आगे है, जिसने अब तक 2,529 से अधिक शिपमेंट किए हैं। 

    यह कंपनी MDF और पार्टिकल बोर्ड से बने कैबिनेट्स निर्यात करती है। इसके अलावा Gita Hospitality Pvt Ltd भी भारत की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनियों में से एक मानी जाती है। 

    अन्य प्रमुख कंपनियों में Urban Groove Furniture Pvt Ltd, JSG Innotech Pvt Ltd, कैरीसिल लिमिटेड, Purewood, और Rovere Homes शामिल हैं। ये कंपनियां अमेरिका और यूरोप के लिए किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटी, और कैबिनेट फर्नीचर जैसे उत्पादों की आपूर्ति करती हैं।

    उपहोस्टर्ड फर्नीचर कंपनियां

    उपहोस्टर्ड फर्नीचर की बात करें तो Indian Designs Exports Pvt Ltd और Furniture Kraft International Pvt Ltd भारत से अमेरिका को सोफ़ा और गद्देदार फर्नीचर भेजने वाली अग्रणी कंपनियाँ हैं।

    Rovere Homes और FurnitureRoots (जोधपुर) भी अमेरिका और यूरोपीय देशों में अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर और आर्मचेयर एक्सपोर्ट करती हैं।

    भारी ट्रक के निर्यातक

    वहीं, भारी ट्रक के निर्यात में Daimler India Commercial Vehicles (BharatBenz / Fuso) जैसी कंपनियां अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में सक्रिय हैं, लेकिन अमेरिका को भारी ट्रक का बड़ा निर्यात फिलहाल दर्ज नहीं हुआ है।

    भारत से “अन्य वाहन” श्रेणी में अमेरिका को निर्यात जरूर होता है, मगर उसमें हैवी ट्रक की मात्रा स्पष्ट नहीं है।

     यह भी पढ़ें: 'दवा पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा...' ट्रंप के नए एलान से फार्मा शेयरों में खलबली, इन 5 स्टॉक पर दिखा बड़ा असर