Silver Rate Today: चांदी ने तोड़े डाले सारे रिकॉर्ड, कीमत पहुंची ₹1.20 लाख के पार; सोने की कीमतों में भी भारी उछाल!
Gold and Silver Rates भारतीय बाजारों में चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई जिससे यह 1.20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर ...और पढ़ें

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्पों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। लोग ऐसी जगह निवेश कर रहे हैं जहां रिटर्न की संभावना अधिक और निवेश सुरक्षित हो। 27 अगस्त से अमेरिका ने भारत से 50 फीसदी टैरिफ वसूलना शुरू कर दिया। इसके वजह से गोल्ड और सिल्वर (Gold Rates and Silver Rates) के दामों में तेजी देखी गई है। दोनों ही धातुओं में लोग निवेश कर रहे हैं।
इसी का नतीजा है कि घरेलू बाजारों में चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और यह नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में चांदी की कीमतों में दो हजार रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
इतनी पहुंची चांदी की कीमत । Silver Rates Today
अब इसका मूल्य 1.20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को चांदी की कीमत तीन हजार रुपये बढ़कर 1.18 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।
सोने की कीमतों में भी दिखी तेजी । Gold Rate
इसी तरह, सोने की कीमतों में भी तेजी जारी है। बुधवार को दिल्ली में सोने के मूल्य में 500 रुपये की बढ़ोतरी रही और यह 1,01,270 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।
इस वजह से चांदी में दिखी तेजी
आग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने के बाद बढ़ी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोने और चांदी में तेजी जारी है।
इस कदम से फेड की स्वतंत्रता और राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना मौद्रिक नीति निर्धारित करने की क्षमता पर संदेह बढ़ गया है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में नरमी रही और न्यूयार्क में यह 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,375.08 औंस प्रति डालर पर कारोबार कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।