Gold Price Today: सोने के दाम में आया ‘ बड़ा उछाल ’, जयपुर, इंदौर, पटना, भोपाल…. में कितनी पहुंची कीमत?
Gold Price Today बीते एक हफ्ते से सोने के दाम में गिरावट जारी थी। कल यानी 25 अगस्त को भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज 26 अगस्त को सोन ...और पढ़ें

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते सोने के दाम में लगातार गिरावट देखी गई थी। वहीं कल भी 25 अगस्त को सोने का भाव गिरा था। लेकिन आज सोने के दाम में बड़ा उछाल आया है। सुबह 11.04 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 270 रुपये बढ़ा है।
कितना है Gold Price?
लगातार गिरावट के बाद आज सोने के दाम में बढ़ोतरी आई है। एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने का दाम 100,894 रुपये चल रहा है। इसने 100787 रुपये पहुचंकर लो रिकॉर्ड और 101090 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
IBJA में कल 25 अगस्त को शाम में 10 ग्राम सोने का भाव 100490 रुपये दर्ज किया गया था।
Silver Price: कितनी है चांदी की कीमत?
सुबह 11.09 बजे 1 किलो चांदी की कीमत में 495 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। 1 किलो चांदी का दाम अभी 116435 रुपये दर्ज किया गया है। इसने अब तक 116,173 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 115950 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड दर्ज किया है।
IBJA में कल 25 अगस्त शाम के समय 1 किलो चांदी का भाव 113906 रुपये दर्ज किया गया था।
आपके शहर में कितनी है कीमत?
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार सबसे ज्यादा सोने का भाव पटना में है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत आज 100,940 रुपये चल रही है। वहीं सबसे सस्ता सोना जयपुर और रायपुर में है। इसके अलावा सबसे सस्ती चांदी पटना में मिल रही है। पटना में 1 किलो चांदी की कीमत 116,740 रुपये चल रही है। इसके साथ ही सबसे महंगी चांदी इंदौर में है। इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 117,010 रुपये चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।