सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Silver Price Hike: दिन में दिखाई सुस्ती, रात में ताबड़तोड़ रफ्तार से भागी चांदी; कुछ घंटों में 4700 रुपए महंगी

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 10:46 PM (IST)

    Silver Price Hike Today: चांदी की कीमतों में रात को अचानक तेजी देखी गई, जिससे कुछ ही घंटों में यह 4700 रुपए महंगी हो गई। दिन में सुस्ती के बाद, चांदी ...और पढ़ें

    Hero Image

    Silver Price Hike: दिन में दिखाई सुस्ती, रात में ताबड़तोड़ रफ्तार से भागी चांदी; कुछ घंटों में 4700 रुपए महंगी

    Silver Price Hike Today: चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दिन के कारोबार में चांदी सुस्त रही, लेकिन रात के सत्र में अचानक तेज रफ्तार पकड़ी। MCX पर 5 मार्च 2026 फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में कुछ ही घंटों में 4729 रुपए की बढ़ोतरी हुई, यानी 2.32 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया। खबर लिखे जाने तक चांदी 2,08,294 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। चांदी 2,08,440 रुपए के साथ हाई लेवल पर रही, जबकि 2,02,656 रुपए के साथ लो लेवल पर रही। यह तेजी वैश्विक बाजार की मजबूती और औद्योगिक मांग से आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर ढाई लाख के पार होगी चांदी?

    केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) बताते हैं कि, "साल 2025 में चांदी ने जबरदस्त तेजी दिखाई और इसके दाम करीब 130% तक बढ़े, जिससे इसकी तेज और मोमेंटम-आधारित चाल एक बार फिर साबित हुई।

    2026 के लिए आउटलुक सकारात्मक (Silver Price Target 2026) है, लेकिन सोने की तुलना में कहीं ज्यादा वोलैटाइल रहने वाला है। आगे चलकर चांदी में 20-25% तक की और तेजी की संभावना है। MCX पर कीमतें 2,45,000 से 2,50,000 रुपए (silver price mcx) के दायरे में जा सकती हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 72.5 से 74 डॉलर के आसपास दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Target 2026: अगले साल कितना महंगा हो जाएगा सोना, निवेश करें या नहीं? अजय केडिया ने दे दिया इतना टारगेट

    हालांकि, इतिहास बताता है कि तेज उछाल के बाद चांदी में अचानक बड़ी गिरावट भी आ सकती है, जैसा 1980 और 2011 में देखा गया था। ऐसे में 28-30% तक का करेक्शन भी नकारा नहीं जा सकता, खासकर अगर ETF के जरिए निवेश कम होता है या निवेशकों को कहीं और बेहतर मौके दिखते हैं।

    संरचनात्मक रूप से इस चक्र को मजबूत औद्योगिक मांग का सपोर्ट मिल रहा है, जैसे- क्लीन एनर्जी, सोलर, डेटा सेंटर्स और इलेक्ट्रिफिकेशन। 'डिजिटल एज मेटल' के रूप में चांदी की भूमिका बढ़ने से इसका लॉन्ग टर्म केस और मजबूत होता है। अगर सप्लाई की दिक्कतें बनी रहती हैं, तो लंबे समय में 100 डॉलर का स्तर भी एक वास्तविक लक्ष्य माना जा सकता है।"

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें